ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग ने लॉन्च किया 'संजीवन' ऐप, घर बैठे लोगों को मिलेगी कोरोना से जुड़ी जानकारी

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 1:38 PM IST

बिहार मेें तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अब तक 54 हजार 508 मरीज मिल चुके हैं. इसके लिए बिहार सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है.

bihar
bihar

पटनाः कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 'संजीवन' नामक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद कोरोना से जुड़ी कई जानकारियां लोगों को घर बैठे मिल जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस ऐप के निर्माण और उसमें मौजूद सुविधाओं की जांच के बाद इसे सार्वजनिक किया गया है.

मोबाइल पर मिलेगी सभी जानकारियां
संजीवन ऐप को डाउनलोड करने के बाद यह मोबाइल इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति के आसपास स्थित सभी सुविधाओं की जानकारी देगा. इसके जरिए कोरोना की जांच व इलाज से जुड़ी तमाम तरह की जानकारियां आसानी से मोबाइल पर मिलेगी.

गूगल प्ले स्टोर से किया जा सकता है डाउनलोड
स्वास्थ्य विभाग ने संजीवन ऐप का निर्माण गैर सरकारी संस्थान केयर इंडिया के सहयोग से किया है. इसे स्वास्थ विभाग और बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. 3 दिनों के बाद इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकेगा.

bihar
संजीवन ऐप का पोस्टर

घर बैठे होगी मुश्किल आसान
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इसे बिना किसी समारोह के ही लांच किया. ऐप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल धारक के घर से जांच केंद्रों, अस्पतालों और कोविड-19 सेंटर की दूरी कितनी है इसकी भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा किस कोविड-19 अस्पताल या सेंटर में कुल कितने बेड है? और कितने बेड खाली हैं? यह भी जानकारी उपलब्ध होगी.

की जा सकेगी स्वास्थ्य की निगरानी
संजीवन ऐप में एक फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से कोरोना मरीज अगर होम आइसोलेशन में हैं तो वह अपनी जानकारी दे सकते हैं. इससे डॉक्टरों के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा सकेगी. ऐप में सभी जिलों के जिला कंट्रोल रूम का भी नंबर दिया गया है. जिससे इमरजेंसी सहायता, एंबुलेंस की सुविधा भी आसानी से मरीज को मिल सकती है. साथ ही कोरोना से जुड़े सामान्य प्रश्नों के उत्तर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

पटनाः कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 'संजीवन' नामक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद कोरोना से जुड़ी कई जानकारियां लोगों को घर बैठे मिल जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस ऐप के निर्माण और उसमें मौजूद सुविधाओं की जांच के बाद इसे सार्वजनिक किया गया है.

मोबाइल पर मिलेगी सभी जानकारियां
संजीवन ऐप को डाउनलोड करने के बाद यह मोबाइल इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति के आसपास स्थित सभी सुविधाओं की जानकारी देगा. इसके जरिए कोरोना की जांच व इलाज से जुड़ी तमाम तरह की जानकारियां आसानी से मोबाइल पर मिलेगी.

गूगल प्ले स्टोर से किया जा सकता है डाउनलोड
स्वास्थ्य विभाग ने संजीवन ऐप का निर्माण गैर सरकारी संस्थान केयर इंडिया के सहयोग से किया है. इसे स्वास्थ विभाग और बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. 3 दिनों के बाद इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकेगा.

bihar
संजीवन ऐप का पोस्टर

घर बैठे होगी मुश्किल आसान
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इसे बिना किसी समारोह के ही लांच किया. ऐप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल धारक के घर से जांच केंद्रों, अस्पतालों और कोविड-19 सेंटर की दूरी कितनी है इसकी भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा किस कोविड-19 अस्पताल या सेंटर में कुल कितने बेड है? और कितने बेड खाली हैं? यह भी जानकारी उपलब्ध होगी.

की जा सकेगी स्वास्थ्य की निगरानी
संजीवन ऐप में एक फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से कोरोना मरीज अगर होम आइसोलेशन में हैं तो वह अपनी जानकारी दे सकते हैं. इससे डॉक्टरों के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा सकेगी. ऐप में सभी जिलों के जिला कंट्रोल रूम का भी नंबर दिया गया है. जिससे इमरजेंसी सहायता, एंबुलेंस की सुविधा भी आसानी से मरीज को मिल सकती है. साथ ही कोरोना से जुड़े सामान्य प्रश्नों के उत्तर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.