पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आपदा प्रबंधन को लेकर 6 जुलाई को एक अहम बैठक करने वाले हैं. इसमें लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) और स्कूलों को खोलने पर निर्णय होने की संभावना है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने एक वर्चुअल बैठक की जिसमें विभागीय अधिकारियों के अलावा सभी जिलाें के डीएम, एसएसपी, एसपी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश पर बरसे तेजस्वी- 'बिहार में भ्रष्टाचार रूपी गंगा ने तबाही मचाई हुई है'
स्कूल-कॉलेज खोलने पर अधिकारियों के भिन्न सुर
बैठक में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variants) पर अधिकांश अफसरों ने चिंता जाहिर की. बैठक में शामिल 70% अधिकारियों ने कोरोना (Corona Pandemic) की तीसरी लहर की आशंका को लेकर कड़ाई बरतने की अपील की. वहीं, 30% अधिकारियों ने कहा कि अब सभी दुकानों को सामान्य रूप से पूर्व की भांति खोल देना चाहिए.
इस बैठक में अधिकांश अधिकारियों की राय थी कि अभी स्कूलों को खोलना उचित नहीं होगा. दूसरी ओर कुछ अफसरों ने बच्चों की पढ़ाई में नुकसान को देखते हुए इस दिशा में विचार करने की बात कही. कई अधिकारियों ने स्कूलों में विशेष व्यवस्था कर सीनियर क्लासेज शुरू करने के पक्ष में राय जाहिर की. हालांकि अधिकांश अधिकारी इस बात पर सहमत नजर आए कि अभी वर्चुअल क्लासेस ही उचित हैं.
ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट: कोरोना का दोनों टीका लग गया, CoWin पोर्टल पर स्टेट्स अपडेट नहीं, लोग परेशान
कोरोना वैक्सीनेशन तेज करने पर जोर
इस बैठक में सभी जिलों के अफसरों ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान पर विशेष जोर देने की बात कही. इसके साथ ही जिलों में कोरोना के लिए टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ाने को कहा गया. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में अधिकांश अधिकारी लॉकडाउन को लेकर अभी भी कड़ाई बरतने के पक्ष में थे.
हालांकि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में तेजी से कमी को देखते हुए कुछ अधिकारियों का कहना था कि हमें सामान्य स्थिति की ओर बढ़ना चाहिए. बताते चलें कि इस बैठक के फीडबैक के आधार पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल और कॉलेजों को खोलने को लेकर आने वाले दिनों में निर्णय लिया जाएगा.