ETV Bharat / state

Bageshwar Baba पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोले बचौल- 'सनातन संस्कृति के बढ़ते प्रभाव से घबरा गए हैं सहकारिता मंत्री' - सुरेंद्र यादव हरि भूषण ठाकुर बचौल

पटना जिले के नौबतपुर में 13 मई से बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम होने से. उनके आगमन से पहले ही बयानबाजी तेज हो गई है. राजद नेता बाबा के बारे में बयान दे रहे हैं, जिसका भाजपा विरोध कर रही है. इसी क्रम में बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव (Bihar Cooperative Minister Surendra Yadav) ने अभद्र टिप्पणियां कीं, जिसका विरोध करते हुए भाजपा ने कहा कि सनात संस्कृति के बढ़ते प्रभाव से मंत्री घबरा गये हैं.

हरि भूषण ठाकुर बचौल, भाजपा विधायक
हरि भूषण ठाकुर बचौल
author img

By

Published : May 6, 2023, 4:50 PM IST

हरि भूषण ठाकुर बचौल, भाजपा विधायक

पटना: बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने एक कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप (Surendra Yadav opposed Bageshwar Baba) लगाते हुए कहा था कि भूत के नाम पर यह बाबा मां-बहनों को नचाता है. उन्होंने उन पार्टियों और नेताओं से सवाल किया कि जो बाबा का समर्थन करते हैं क्या उनकी मां बहन बाबा इस बाबा के कार्यक्रम में जाती हैं. इस पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि यह लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर सकते हैं. सनातन धर्म को अपमानित करने का एक मौका नहीं चूकते.

इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 'कोई.. लाल नहीं है जो बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को रोक दे'.. बोले गिरिराज सिंह

"बिहार की जनता सब देख रही. आप लोग वोट बैंक की नीति के तहत जिस तरीके से आप लोग सनातन धर्म को अपमानित कर रहे हैं आने वाले दिनों में सनातन संस्कृति समर्थक आप लोगों से बदला लेगा. आप लोगों के कुल खानदान में भी राजनीतिक रूप से रोने वाला कोई नहीं होगा"- हरि भूषण ठाकुर बचौल, भाजपा विधायक

जीवन भर अवैध काम किए: बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जिसकी जैसी नीयत और सोच है वह वैसा ही बोलता है. कीर्तन का उल्टा नर्तकी होता है. भजन भाव में आकर जब इंसान गाया नहीं, नृत्य नहीं किया तो वो भी क्या इन्सान है. आध्यात्मिकता का एक अंग है नृत्य. उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री को आध्यात्मिकता से कोई लेना देना नहीं. जीवन भर अवैध काम किए हैं. पूर्वजन्म के पुण्य प्रताप से मंत्री बन गए हैं.

बाबा का हो रहा विरोधः बीजेपी विधायक ने कहा कि वो जरा दूसरे धर्म पर बोलकर देखें. इसके बाद किस तरीके से उनके ऊपर फतवा जारी हो जाता है. सनातन संस्कृति के बढ़ते प्रभाव से घबराकर मंत्री अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि बंद कीजिए यह सब अब बिहार की जनता सब देख रही. बता दें कि सहकारिता मंत्री से पहले बिहार सरकार में वन व पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत अन्य आरजेडी नेता बाबा बागेश्वर का विरोध कर चुके हैं.


ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.