पटना: बदलते वक्त के साथ समाज की परंपरा भी बदल रही है. किसी अपने की मौत के बाद आमतौर पर लोग मातम मनाते हैं. लेकिन राजधानी की सड़कों पर एक अलग ही दृष्य देखने को मिला. एक शव यात्रा में उसके परिजन डीजे के धुन पर थिरकते नजर आएं.
मामला राजधानी का है. यहां एक बुजुर्ग की शव यात्रा में उसके परिजन डीजे बजाते दिखे. यह हैरतअंगेज नजारा देख कर हर कोई सोच में पड़ जा रहा था. लोग डीजे शादी और खुशी के अन्य समारोह में बजाते हैं. लेकिन इस बदलते परिवेश में लोग मातम में भी डीजे बजाना शुरू कर दिया है.
95 वर्ष के बुजुर्ग की मौत पर खुशी
मृतक के परिजन ने बताया कि बुजुर्ग की मृत्यु लगभग 95 वर्ष में हुई है. अपने परिवार के पोता, परपोता सहित सभी के छोटे बच्चे को देखने के बाद उनकी मौत हुई है. उनकी मृत्यु सही समय पर हुआ है. इसलिए ऐसा कर खुशी जाताई जा रही है.