पटना: राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का जन्मदिन (Sushil Modi Birthday) बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम (BJP Worker celebrate Sushil Modi Birthday) से मनाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सुमो से केक भी कटवाया. जन्मदिन के मौके पर सुशील कुमार मोदी कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद रहे और उनके प्यार और सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Pawan Singh: हेलीकॉप्टर से एंट्री.. बाइक से स्टंट फिर डिंपल से बोले पवन सिंह- 'आ जइहे 5 के'
सुमो के जन्मदिन के इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित विधि मंत्री प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सूमो को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं. इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, 50 साल से समाज की सेवा कर रहा हूं, अब जब तक जिंदगी रहेगी समाज और बीजेपी के लिए कार्य करता रहूंगा.
यह भी पढ़ें- 'लालू का जमाना बीत गया, इतिहास की चीज बनकर रह गए हैं वो'
"जन्मदिन के इस मौके पर मैं यही कहना चाहता हूं कि जिंदगी के अंतिम क्षण तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए काम करता रहूंगा. राजनीतिक माध्यम से हो या सामाजिक संगठन के माध्यम से, मेरी पूरी जिंदगी समाज के लिए समर्पित है."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद
वहीं उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain On Sushil Modi Birthday ) ने कहा कि, सुशील मोदी जी कभी जन्मदिन नहीं मनाते हैं. कार्यकर्ताओं ने जिद कर आज जन्मदिन मनाया है. कैलाशपति मिश्र के बाद सुशील मोदी बिहार बीजेपी के वैसे नेता हैं जो संगठन को आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य समय देते रहे हैं.
सुशील जी जन्मदिन मनाते नहीं है लेकिन कार्यकर्ताओं ने जिद कर आज इनका जन्मदिन मनाया. कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए जन्मदिन मनाया गया है. आज के दिन हम भगवान से दुआ करते है कि सुशील जी स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों.- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार
बता दें कि, बिहार भाजपा के कद्दावर नेता व लालू परिवार से लोहा लेने वाले राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का 5 जनवरी बुधवार को 70 वां जन्मदिन है. इस बार जन्मदिन को खास बनाने की तैयारी की गई थी. मोदी के शुभचिंतकों और चाहने वालों ने इस बार पूरे पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर उन्हें बधाई संदेश दिया है. वहीं कार्यकर्ताओं के आग्रह पर सुशील मोदी ने अपना जन्मदिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP