पटना: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. दवा भी उपलब्ध नहीं है. सरकार द्वारा किए जा रहे दावों के बीच तेजस्वी यादव ने आज फेसबुक के माध्यम से कई सवाल खड़े किए हैं. फेसबुक लाइव के माध्यम से तेजस्वी यादव की ओर से सरकार पर हमला किए जा रहे हैं. तो इधर, एनडीए के नेता लगातार अब तेजस्वी यादव पर निशाना साधने में लगे हुए हैं.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि-''जनता के बीच जाकर आप सेवा करिए, तब आपको सत्ता मिलेगी. फेसबुक-ट्विटर के माध्यम से सरकार पर सवाल खड़ा करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है.''
ये भी पढ़ें: तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'
'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार पर उंगली उठा रहे हैं. वो जनता के बीच नहीं जा रहे हैं, बल्कि जनता के बीच उन्हें जाना चाहिए था. जनता की उम्मीदें भी इनसे हैं. लेकिन वह सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीति कर रहे हैं. बिहार की जनता ने आपके माता-पिता को 15 साल बिहार की सत्ता सौंपी थी. लेकिन उन्होंने अपने समय में क्या किया. वह सबको पता है':- दानिश रिजवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा
'जनता की सेवा करिए तेजस्वी जी'
हम प्रवक्ता ने कहा है कि आज जिस तरह तेजस्वी यादव सरकार पर हमला कर रहे थे और सीएम से इस्तीफा मांग रहे थे, जो सबके समझ के परे हैं. हम प्रवक्ता ने कहा यदि बिहार की सत्ता आपको चाहिए तो जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करिए, यदि जनता के मन में आपके प्रति कुछ जिज्ञासा होगी तो जनता स्वयं आपको सत्ता सौंप देगी.