ETV Bharat / state

सीएम नीतीश से मिले LJP सांसद चंदन सिंह, HAM बोली- 'NDA में स्वागत है'

लोजपा सांसद चंदन सिंह का सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद राजनीति सियासी गलियारा एक बार फिर से गर्म होते हुए नजर आ रहा है. वहीं हम प्रवक्ता ने अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए नीतीश कुमार के विकास कार्यों को बताया है.

दानिश रिजवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता
दानिश रिजवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 1:03 PM IST

पटना: चिराग पासवान और नीतीश कुमार के खटास के बीच लोजपा सांसद चंदन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. जिसके बाद एक बार फिर राजनीति गरम हो गई है. लोजपा सांसद और नीतीश कुमार के मुलाकात को लेकर हम प्रवक्ता ने अपनी प्रतिक्रिया साझा किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में विकास का मतलब सिर्फ नीतीश कुमार हैं. अब चिराग पासवान को मीडिया में नीतीश कुमार पर उंगली उठाने से पहले अपने पार्टी के नेताओं से पूछकर ही कुछ बयानबाजी करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: विप्रो की बड़ी पहल, PU में शुरू हुआ इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम, पढ़ाई का उठाएगी खर्च

नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर सवाल
दरअसल, चिराग पासवान नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. वहीं रविवार की देर शाम लोजपा सांसद चंदन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. लेकिन पार्टी के तरफ से बताया जा रहा है कि चंदन सिंह अपने क्षेत्र के विकास को लेकर उनसे मुलाकात किए हैं. वहीं मुलाकात होते ही बिहार की सियासी गलियारा एक बार फिर से गर्म होते हुए नजर आ रहा है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: जमुई: सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण कराने को लेकर सुरक्षाबलों ने शहर में किया फ्लैग मार्च

दानिश रिजवान ने कसा तंज
लोजपा सांसद चंदन सिंह और सीएम नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि-

चिराग पासवान को अब समझ जाना चाहिए कि बिहार में विकास का मतलब नीतीश कुमार है. नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर चिराग पासवान जिस तरह से सवाल उठा रहे है और उनके ही नेता विकास कार्यों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं. लोजपा नेताओं को भी मालूम है कि क्षेत्र का विकास यदि कोई कर सकता है तो वह नीतीश कुमार ही हैं. -दानिश रिजवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

'हम' करेगी स्वागत
हम प्रवक्ता ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि अब चिराग पासवान को नीतीश कुमार पर उंगली उठाने से पहले अपने पार्टी के नेताओं से विचार-विमर्श कर उंगली उठाना चाहिए. साथ ही कहा कि यदि लोजपा नेताओं को लगता है कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. यदि वे एनडीए में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत करेंगे.

पटना: चिराग पासवान और नीतीश कुमार के खटास के बीच लोजपा सांसद चंदन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. जिसके बाद एक बार फिर राजनीति गरम हो गई है. लोजपा सांसद और नीतीश कुमार के मुलाकात को लेकर हम प्रवक्ता ने अपनी प्रतिक्रिया साझा किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में विकास का मतलब सिर्फ नीतीश कुमार हैं. अब चिराग पासवान को मीडिया में नीतीश कुमार पर उंगली उठाने से पहले अपने पार्टी के नेताओं से पूछकर ही कुछ बयानबाजी करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: विप्रो की बड़ी पहल, PU में शुरू हुआ इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम, पढ़ाई का उठाएगी खर्च

नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर सवाल
दरअसल, चिराग पासवान नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. वहीं रविवार की देर शाम लोजपा सांसद चंदन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. लेकिन पार्टी के तरफ से बताया जा रहा है कि चंदन सिंह अपने क्षेत्र के विकास को लेकर उनसे मुलाकात किए हैं. वहीं मुलाकात होते ही बिहार की सियासी गलियारा एक बार फिर से गर्म होते हुए नजर आ रहा है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: जमुई: सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण कराने को लेकर सुरक्षाबलों ने शहर में किया फ्लैग मार्च

दानिश रिजवान ने कसा तंज
लोजपा सांसद चंदन सिंह और सीएम नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि-

चिराग पासवान को अब समझ जाना चाहिए कि बिहार में विकास का मतलब नीतीश कुमार है. नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर चिराग पासवान जिस तरह से सवाल उठा रहे है और उनके ही नेता विकास कार्यों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं. लोजपा नेताओं को भी मालूम है कि क्षेत्र का विकास यदि कोई कर सकता है तो वह नीतीश कुमार ही हैं. -दानिश रिजवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

'हम' करेगी स्वागत
हम प्रवक्ता ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि अब चिराग पासवान को नीतीश कुमार पर उंगली उठाने से पहले अपने पार्टी के नेताओं से विचार-विमर्श कर उंगली उठाना चाहिए. साथ ही कहा कि यदि लोजपा नेताओं को लगता है कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. यदि वे एनडीए में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.