पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर इन दिनों को लेकर सियासत गरमाई हुई है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजद के एक विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नशा करने को लेकर बयान दिया है. राजद विधायक के इस बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने राजद विधायक के बयान पर पलटवार (Retaliation On RJD MLA Statement) किया है.
ये भी पढ़ें:जहां-जहां NDA की सरकार.. वहां ज्यादा गरीबी, VC विवाद की हो CBI जांच: पप्पू यादव
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने राजद विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'राजद के नेता नीतीश कुमार पर टिप्पणी कर रहे हैं. जो खुद भ्रष्टाचार के पुरोधा हैं. उन्होंने कहा कि राजद के विधायक को अपने नेतृत्व से बात करनी चाहिए कि किन कारणों की वजह से चार साल जेल में रहना पड़ा. वो जेल से कैसे बाहर निकले ये पूरा देश जानता है. हम प्रवक्ता ने कहा कि 'राजद के नेता गंजेड़ी भी हैं, शराबी भी हैं और चोर भी हैं. उन्होंने डकैती भी की है. कोई ऐसा मामला बचा ही नहीं हैं कि ये किसी और पर टिप्पणी करें.'
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को बदलने वाले नेता हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कैसे नेता हैं वो बिहार की जनता जानती है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि ऐसे लोग जो चाहते हैं कि बिहार में शराबबंदी खुले, जमकर माफिया शराब बेचें वो ही इस तरह के बयान देते हैं. हम प्रवक्ता ने कहा कि सच्चाई यह है कि शराब माफियाओं पर सरकार ने जो सख्ती की है उससे राजद के लोगों में बौखलाहट है. जनता भी जानती है कि ये बौखलाहट क्यों है लेकिन नीतीश सरकार जो इरादा कर लेती है उससे पीछे नहीं हटती है चाहे वह कुछ कर लें.
ये भी पढ़ें:जब RJD के 'युवराज' ही अभद्र भाषा बोलते हैं, तो उनके नेताओं से क्या उम्मीद: JDU
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP