पटना: बिहार में जहरीली शराब से हुए लगातार मौत के बाद सीएम ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. जिसके बाद से शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर लगातार सियासत जारी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में कब से नहीं मिलेगी शराब, इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान के बाद हम के प्रवक्ता बिजय यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें:जेडीयू का लालू पर हमला, कहा-'जब चुनाव में आए थे तो पेशी पर भी आना पड़ेगा'
शराबबंदी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद जानते हैं कि बिहार में शराबबंदी फेल है. फिर क्यों हायतौबा मचा रखे हैं, ये समझ से परे है. इनकी पुलिस शराबबंदी के नाम पर क्या-क्या कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ये कुछ से कुछ बोले चले जा रहे हैं. इन्हें ये जवाब भी देना होगा कि पहले सरकार शराब बेचवाती थी अब शराब माफिया के द्वारा सरकार के संरक्षण में बिहार में शराब आ रहा है.
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी का समर्थन किया है लेकिन ऐसी शराबबंदी का नहीं, जिसमें सत्ता के संरक्षण में शराब बिके और सरकार दिखावे के लिए जनता को परेशान करे व बड़े माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो. उन्होंने लालू यादव के द्वारा शराबबंदी पर दिए गए बयान को उचित ठहराया और कहा कि लालू यादव बड़े नेता हैं और कोई भी बात वो बेबाकी से बोलते हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव सच्चाई सामने रखे हैं, इसमें क्या गलत है.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान पर हम पार्टी के प्रवक्ता बिजय यादव ने पलटवार किया है और कहा है कि कांग्रेस राजद की पिछलग्गू पार्टी है और लालू जो कहते हैं, उसी के अनुसार उनके नेता भी बयान देते हैं. उन्होंने लालू पर भी पलटवार किया और कहा कि लालू यादव धृतराष्ट्र हो गए हैं और अपने पुत्र के गद्दी दिलाने के आगे उन्हें कुछ नहीं सूझता है. जनता सब कुछ जान रही है.
हम प्रवक्ता ने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो शराब बंदी कर रखी है, उससे राज्य की महिलाएं खुश हैं. कई परिवार खुशहाल हुए हैं. जनता इस कानून के साथ है. लेकिन राजद और उनके नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री जानते हैं कि जिस दिन शराब बंदी खुलेगा फिर से वही हालात होगा. जंगलराज की स्थिति हो जाएगी और वही स्थिति राजद के लोग बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब कुछ नहीं होने वाला है. इनकी मंशा धरी की धरी रह जायेगी. इनके बयानबाजी से कुछ नहीं होगा. जनता इनकी बातों को जानती है.
ये भी पढ़ें:24 नवंबर को पूरे बिहार में JDU करेगा भव्य कार्यक्रम, विपक्ष ने पूछा- 'क्यों रहा 15 साल बेमिसाल?'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP