पटना: 7 जून को गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह बिहार में डिजिटल माध्यम से वर्चुअल रैली कर जनता को संबोधित करने वाले हैं. जब से इस वर्चुअल रैली का एलान हुआ है, बिहार में इसपर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ जहां राजद उस दिन इस रैली के विरोध में गरीब अधिकार दिवस मनाने का ऐलान की है. वहीं, हम ने बीजेपी पर हमला बोला है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में यह वर्चुअल रैली दुर्भाग्यपूर्ण है.
विजय यादव ने कहा कि अभी बिहार की गरीब जनता और मजदूर जिस तरह त्राहिमाम कर रहे हैं, उस समय में बीजेपी को चुनाव नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि डिजिटल रैली में जितना खर्च किया जा रहा है, उसी पैसे से अभी मजदूर श्रमिक और गरीबों की मदद करनी चाहिए थी. हम प्रवक्ता ने आगे कहा कि लॉकडाउन को जिस तरह से लगाया गया निश्चित तौर पर गरीब मजदूर और श्रमिक तबाह हो गए हैं.
हम का BJP पर हमला
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि इस हालात में गरीब की मदद करने के बजाय बीजेपी के लोग चुनाव के मूड में आ गए है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. इस बार बिहार के करोड़ों गरीब जनता इनकी नौटंकी के परेशान हो गई है. विजय यादव ने कहा कि समय आने पर जनता इन्हें विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.