पटना: राजद (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने जब से पार्टी दफ्तर के लिए अतिरिक्त जगह मांगी है, तब से इस मामले को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) पार्टी कार्यालय के लिए और जगह मांग रही है, जिस पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) ने राजद पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें- RJD ने मांगी पार्टी के लिए जमीन तो भड़क गए CM नीतीश, बोले- 'आसमान से लाएं'
हम (HAM) प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल को जितने बड़े कार्यालय के लिए जगह चाहिए उतनी सरकार ने दे रखी है. बावजूद इसके राजद के नेता सरकार से जमीन की मांग कर रहे हैं, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने टिकट के नाम पर कई लोगों से पटना सहित अन्य जगहों पर जमीन ले रखी है.
''पार्टी के नेताओं को हम सलाह देते हैं कि वो लालू परिवार की जमीन पर अगर चाहे तो बड़ा कार्यालय बना सकते हैं. ऐसी पार्टी के लोग किस मुंह से पार्टी कार्यालय के लिए और जगह की मांग कर रहे हैं, जिसके शासन काल में पार्टियों को दफ्तर के लिए जगह ही नहीं दी जाती थी.''- दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम
ये भी पढ़ें- CM नीतीश पर जगदानंद का पलटवार, 'झल्लाकर नहीं तर्क के साथ दीजिए रिजेक्शन का जवाब'
दानिश रिजवान ने तंज कसते हुए कहा कि राजद पार्टी के नेताओं को इतना समझना चाहिए कि जो जमीन लालू परिवार के पास है, उसका इस्तेमाल पार्टी कार्यालय के उपयोग में क्यों नहीं लाया जाता है, क्योंकि लालू परिवार ने कहीं ना कहीं पार्टी के माध्यम से ही ऐसी जमीन की अवैध उगाही की है और अब समय आ गया है कि टिकट के नाम पर लालू परिवार ने जहां-जहां जमीन ली है, उसका उपयोग पार्टी के हित में करें, वो ही अच्छा होगा.
बता दें कि जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय के पास की जमीन उपलब्ध कराने के लिए सरकार को पत्र लिखा है. भवन निर्माण विभाग ने जवाब दिया है कि राजद कार्यालय के बगल की जमीन हाईकोर्ट पूल में आती है, लिहाजा उपलब्ध नहीं कराई जा सकती. जिस पर जगदानंद ने कहा है कि जेडीयू प्रदेश कार्यालय करीब 60 हजार स्क्वायर फीट में बना है, जबकि बीजेपी का प्रदेश कार्यालय भी 50 हजार स्क्वायर फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश कार्यालय महज 20 हजार स्क्वायर फीट में है. इसलिए जगह कम पड़ रही है.