पटना: राजधानी पटना के (Theft in Patna) आलमगंज थाना इलाके के बिस्कोमान कॉलोनी स्तिथ बजरंगपुरी में चोरों ने दिन दहाड़े एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दो चोरों ने हाजीपुर के डीएसपी राघव दयाल की बहन भारती के घर से 30 हजार नगदी समेत करीब 4 लाख 50 हजार के सोने की जेवरात लेकर फरार हो गये. चार मंजिला इमारत में चोरों ने इस तरह से वारदात को अंजाम दिया की किसी को भनक तक नहीं लगी. हालांकि, पूरी वारदात मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
ये भी पढ़ें-युवक जान बचाने की लगाता रहा गुहार, वीडियो बनाते रहे लोग.. मोबाइल चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा
डीएसपी के बहन के घर में चोरी: जानकारी के अनुसार डीएसपी की बहन पटना के इंदिरागांधी हार्ट अस्पताल पीएमसीएच में लेब टेक्नीशियन का काम करती है. जबकि, बहनोई कुणाल किशोर वैशाली जिले में कृषि समन्यवक के पद पर कार्यरत हैं. दिन में मकान में ताला बंद रहता है. जिसका फायदा चोरों ने उठाया और दिन दहाड़े मकान में घुस कर बड़े आराम से मकान का ताला काटकर सोने के गहने और कैश ले उड़े.
जांच में जुटी पुलिस: चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित ने घटना की जानकारी आलमगंज थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर छानबीन में जुट गई है. डीएसपी की बहन में थाना में लिखित रूप से मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
"वाइफ फोन करके बोली की ताला टूटा हुआ है और गोदरेज से ज्वैलरी जितनी थी और पैसा जितना था लेकर चले गये. आज की घटना है. सीसीटीवी फुटेज में देखे तो 1:45 बजे तोर इंटर किये और 1:55 बजे चोरी कर वो लोग निकल गये. दो लोग थे. दोनों मास्क लगाए हुए थे."- कुणाल किशोर, पीड़ित
"लिखित तौर पर भारती जी का एक मामला आया है. जिसमें उनके घर में चोरी की घटना हुई है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि साढ़े चार लाख का गहना और जेवर. साथ ही साथ 25-30 हजार रुपये चोरी कर ली गई है."- राजेंद्र कुमार, दारोगा, आलमगंज
ये भी पढ़ें-VIDEO: बच्ची के जरिये डेढ़ लाख के GOLD पर किया हाथ साफ, CCTV में पकड़ी गई चोरी