ETV Bharat / state

गैंगस्टर विकास दुबे को DGP गुप्तेश्वर पांडे की चेतावनी, थोड़ी भी सदबुद्धि होगी तो नहीं करेगा बिहार का रुख

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:26 PM IST

यूपी के फरार अपराधी विकास दुबे के बिहार प्रवेश को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि विकास दुबे बिहार में प्रवेश करने की कोशिश करेगा तो वह बच नहीं सकता है. विकास दुबे या अन्य कोई भी अपराधी बिहार में कहीं भी रहे सुरक्षित नहीं है.

पटना
पटना

पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की विधि-व्यवस्था की जानकारी देते हुए समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. बातचीत के दौरान उन्होंने यूपी के फरार दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईश्वर ने उसे या किसी भी अपराधी को थोड़ी भी सद्बुद्धि दी होगी तो वो बिहार का रुख नहीं करेगा. इसके साथ ही गुप्तेश्वर पांडेय ने कोरोना काल में विधानसभा चुनाव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत बिहार के विधि-व्यवस्था पर विस्तारपूर्वक बातचीत की.

'सुरक्षित नहीं हैं बिहार में अपराधी'
यूपी के फरार अपराधी विकास दुबे के बिहार प्रवेश को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि विकास दुबे बिहार में प्रवेश करने की कोशिश करेगा तो वह बच नहीं सकता है. विकास दुबे या अन्य कोई भी अपराधी बिहार में कहीं भी रहे, सुरक्षित नहीं है. वहीं, कोरोना की तैयारियों के मद्देनजर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की एक बैठक में शादी समारोह या अन्य किसी भी ऐसे कार्यक्रम जिसमें एक जगह पर सामूहिक रूप से लोग एकत्र होते हों. ऐसे सभी कार्यक्रमों के आयोजकों को अब पहले ही नजदीकी थाने में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'संभव नहीं है पूरी तरह से अपराध पर नियंत्रण'
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि नियम की सूचना सभी थानाध्यक्षों के साथ होटल, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, कमेटी हॉल और विवाह परिसर संचालकों को दे दी गई है. आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों शादी समारोह में जाने की वजह से काफी लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है. मौके पर डीजीपी ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि पूरी तरह से अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की कोई भी सरकार दावा नहीं कर सकती है. छिटपुट घटनाएं होती रहती हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट- 01

'बेटे के समान हैं तेजस्वी'
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि अपराध के बाद पुलिस घटनाओं का उद्भेदन करके अपराधियों को सलाखों के पीछे डाल देती है. साथ ही बिहार में क्राइम की बात पर उन्होंने कहा कि मेरे काम करने का तरीका अलग है. अपराधी किसी गफलत में ना रहें, बिहार में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाती है. वहीं, बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा कानून व्यवस्था पर उठाए जा रहे सवालों पर डीजीपी ने कहा कि वे मेरे बेटे के समान हैं. मैं उनके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा. मेरा उनके पिता लालू यादव से बहुत अच्छा संबंध रहा है. मैने उनके साथ काम किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट- 02
'विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस तैयार'
वहीं, समसामयिक ज्वलंत मुद्दा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने दावा करते हुए कहा कि बिहार पुलिस आगामी महीनों में होने वाले चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग का निर्देश मिलने पर मैं अगले 15 दिनों में ही चुनाव कराने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैंने कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाया है. बिहार में अब बूथ और बैलट पेपर लूट जैसी स्थिति नहीं है. वहीं, कोरोना काल में चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के तहत चुनाव करवाने में कोई दिक्कत नहीं है.

पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की विधि-व्यवस्था की जानकारी देते हुए समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. बातचीत के दौरान उन्होंने यूपी के फरार दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईश्वर ने उसे या किसी भी अपराधी को थोड़ी भी सद्बुद्धि दी होगी तो वो बिहार का रुख नहीं करेगा. इसके साथ ही गुप्तेश्वर पांडेय ने कोरोना काल में विधानसभा चुनाव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत बिहार के विधि-व्यवस्था पर विस्तारपूर्वक बातचीत की.

'सुरक्षित नहीं हैं बिहार में अपराधी'
यूपी के फरार अपराधी विकास दुबे के बिहार प्रवेश को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि विकास दुबे बिहार में प्रवेश करने की कोशिश करेगा तो वह बच नहीं सकता है. विकास दुबे या अन्य कोई भी अपराधी बिहार में कहीं भी रहे, सुरक्षित नहीं है. वहीं, कोरोना की तैयारियों के मद्देनजर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की एक बैठक में शादी समारोह या अन्य किसी भी ऐसे कार्यक्रम जिसमें एक जगह पर सामूहिक रूप से लोग एकत्र होते हों. ऐसे सभी कार्यक्रमों के आयोजकों को अब पहले ही नजदीकी थाने में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'संभव नहीं है पूरी तरह से अपराध पर नियंत्रण'
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि नियम की सूचना सभी थानाध्यक्षों के साथ होटल, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, कमेटी हॉल और विवाह परिसर संचालकों को दे दी गई है. आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों शादी समारोह में जाने की वजह से काफी लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है. मौके पर डीजीपी ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि पूरी तरह से अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की कोई भी सरकार दावा नहीं कर सकती है. छिटपुट घटनाएं होती रहती हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट- 01

'बेटे के समान हैं तेजस्वी'
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि अपराध के बाद पुलिस घटनाओं का उद्भेदन करके अपराधियों को सलाखों के पीछे डाल देती है. साथ ही बिहार में क्राइम की बात पर उन्होंने कहा कि मेरे काम करने का तरीका अलग है. अपराधी किसी गफलत में ना रहें, बिहार में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाती है. वहीं, बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा कानून व्यवस्था पर उठाए जा रहे सवालों पर डीजीपी ने कहा कि वे मेरे बेटे के समान हैं. मैं उनके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा. मेरा उनके पिता लालू यादव से बहुत अच्छा संबंध रहा है. मैने उनके साथ काम किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट- 02
'विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस तैयार'
वहीं, समसामयिक ज्वलंत मुद्दा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने दावा करते हुए कहा कि बिहार पुलिस आगामी महीनों में होने वाले चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग का निर्देश मिलने पर मैं अगले 15 दिनों में ही चुनाव कराने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैंने कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाया है. बिहार में अब बूथ और बैलट पेपर लूट जैसी स्थिति नहीं है. वहीं, कोरोना काल में चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के तहत चुनाव करवाने में कोई दिक्कत नहीं है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.