पटना: अतिथि शिक्षकों ने परमानेंट बहाली को लेकर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का उनके आवास पर घेराव किया. इस दौरान शिक्षकों ने हंगामा भी किया. अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष के अनुसार शिक्षा मंत्री उन्हें कोर्ट की शरण में जाने को कह रहे हैं.
![Guest teachers protest at the residence of education minister Krishnanandan Verma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4256008_em.jpg)
एकतरफ टीईटी पास अभ्यर्थियों की बहाली की प्रक्रिया सरकार अभी तक नहीं निपटा पाई है तो दूसरी तरफ परमानेंट बहाली को लेकर नियोजित शिक्षकों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ये सभी मुद्दे अभी शांत भी नहीं हुये हैं कि बिहार सरकार द्वारा बहाल किये गये अतिथि शिक्षक भी अपने परमानेंट बहाली को लेकर सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में आ गए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास पर उनका घेराव किया और आवास के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
संकल्प संख्या 51 के तहत हुई थी नियुक्ति
इन शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने जब अतिथि शिक्षक की बहाली की थी तो संकल्प संख्या 51 के तहत उनकी नियुक्ति हुई थी. लेकिन शिक्षा विभाग अब संकल्प संख्या 51 को न मानकर स्थानांतरित अतिथि शिक्षकों के पद पर सरकार बहाली कर रही है, जो नियम के खिलाफ है.
शिक्षा मंत्री ने दिया था आश्वासन
शिक्षा मंत्री ने 17 जुलाई को अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया था कि अतिथि शिक्षकों की बहाली को परमानेंट किया जाएगा, लेकिन सरकार अब मुकर रही है. शिक्षा मंत्री की ओर से अब यह कहा जा रहा है कि आपलोग कोर्ट की शरण में जाइए तभी कुछ होगा. अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह से सरकार हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.