पटना: रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जीआरपी लगातार अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. पटना रेल पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कई टीमें गठित की गई है. आए दिन कई गैंग का भी उद्भेदन किया गया है. इसी क्रम में सोमवार को पटना जीआरपी ने पटना जंक्शन पर 3 महिला को गिरफ्तार किया. तीनों उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की रहने वाली हैं. ये लोग ट्रेन में घुसकर लोगों के मोबाइल और पैसे चुराने का काम किया करती थी. जिसे रेल पुलिस ने धर दबोचा है.
ये भी पढ़ें : पटना जंक्शन से बच्चा चोरी करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार, चोर गिरोह से संबंध की जांच में जुटी पुलिस
"ट्रेनों में लूटपाट गिरोह के तीन महिलाओं को पटना जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह कई महीने से एक्टिव था. ट्रेनों में घूम-घूम कर घटना को अंजाम दिया करता थी. तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन के रहनी वाली है. इन लोगों का इतिहास भी खंगाला जा रहा है." -अमरितेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना
तीनों को बच्चे के साथ किया गिरफ्तार: बता दें कि आए दिन राजधानी पटना के ट्रेनों के साथ-साथ स्टेशनों पर लगातार मोबाइल सिम चोरी एवं कई अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पटना रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लोग ट्रेनों में चुपके से लोगों के पैसा और मोबाइल चुरा लिया करते थे. इन लोगों के पास से कुल 20 हजार नगद बरामद किए गए हैं. तीनों कई महीनों से रेलखंड में चोरी करने का काम किया करते थे.
सभी यूपी के सोनभद्र की रहने वाली है: गिरोह बच्चे के साथ चोरी किया करता थे और पकड़े जाने पर बच्चे का हवाला देकर रोने लगती थी. जिसके बाद लोगों को दया आ जाती थी. यह बचकर निकल जाया करती थी, लेकिन अब इसे पटना रेल पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. बता दें हैं कि पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि यह गिरोह कई महीने से एक्टिव था. ट्रेनों में घूम-घूम कर घटना को अंजाम दिया करता थी. तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन के रहनी वाली है. इन लोगों का इतिहास भी खंगाला जा रहा है.