पटनाः राजधानी में बड़ी पटनदेवी प्राकट्य स्थान पर शक्तिपीठ नगर रक्षिका मां पटनेश्वरी के नौवें दिन माता का भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर माता का दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण कर, माता से जन कल्याण की कामना की.
मां पटनेश्वरी के नौवें दिन भव्य भंडारा का आयोजन
साथ ही उस पावन मौके पर बिहार सरकार के भू-राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने भी आकर माता पटनेश्वरी के भव्य मनोरम रूपों का दर्शन कर माता के नौ बाल रूपों के बीच प्रसाद वितरण किया. साथ ही माता के भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर बिहार में जन कल्याण की कामना किया.
लाखों श्रद्धालुओं ने किया माता का दर्शन
मंत्री ने कहा कि माता से बड़ा कोई नाम नहीं उनसे बड़ा कोई स्थान नहीं है. इसलिए हमलोग माता से यही कामना करते हैं कि सभी पर आपका आशीर्वाद बना रहे. गौरतलब है कि माता का दक्षिण जंघा का अवशेष इसी स्थान पर गिरा है, उस समय से यह शक्तिपीठ के रूप में जानी जाती है.