ETV Bharat / state

पटनाः मां पटनेश्वरी के नौवें दिन भव्य भंडारा का आयोजन, भू-राजस्व मंत्री ने किया दर्शन

बिहार सरकार के भू-राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने भी आकर माता पटनेश्वरी के भव्य मनोरम रूपों का दर्शन कर माता के नौ बाल रूपों के बीच प्रसाद वितरण किया. साथ ही माता के भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर बिहार में जन कल्याण की कामना की.

patna
patna
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 7:53 PM IST

पटनाः राजधानी में बड़ी पटनदेवी प्राकट्य स्थान पर शक्तिपीठ नगर रक्षिका मां पटनेश्वरी के नौवें दिन माता का भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर माता का दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण कर, माता से जन कल्याण की कामना की.

मां पटनेश्वरी के नौवें दिन भव्य भंडारा का आयोजन
साथ ही उस पावन मौके पर बिहार सरकार के भू-राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने भी आकर माता पटनेश्वरी के भव्य मनोरम रूपों का दर्शन कर माता के नौ बाल रूपों के बीच प्रसाद वितरण किया. साथ ही माता के भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर बिहार में जन कल्याण की कामना किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

लाखों श्रद्धालुओं ने किया माता का दर्शन
मंत्री ने कहा कि माता से बड़ा कोई नाम नहीं उनसे बड़ा कोई स्थान नहीं है. इसलिए हमलोग माता से यही कामना करते हैं कि सभी पर आपका आशीर्वाद बना रहे. गौरतलब है कि माता का दक्षिण जंघा का अवशेष इसी स्थान पर गिरा है, उस समय से यह शक्तिपीठ के रूप में जानी जाती है.

पटनाः राजधानी में बड़ी पटनदेवी प्राकट्य स्थान पर शक्तिपीठ नगर रक्षिका मां पटनेश्वरी के नौवें दिन माता का भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर माता का दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण कर, माता से जन कल्याण की कामना की.

मां पटनेश्वरी के नौवें दिन भव्य भंडारा का आयोजन
साथ ही उस पावन मौके पर बिहार सरकार के भू-राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने भी आकर माता पटनेश्वरी के भव्य मनोरम रूपों का दर्शन कर माता के नौ बाल रूपों के बीच प्रसाद वितरण किया. साथ ही माता के भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर बिहार में जन कल्याण की कामना किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

लाखों श्रद्धालुओं ने किया माता का दर्शन
मंत्री ने कहा कि माता से बड़ा कोई नाम नहीं उनसे बड़ा कोई स्थान नहीं है. इसलिए हमलोग माता से यही कामना करते हैं कि सभी पर आपका आशीर्वाद बना रहे. गौरतलब है कि माता का दक्षिण जंघा का अवशेष इसी स्थान पर गिरा है, उस समय से यह शक्तिपीठ के रूप में जानी जाती है.

Intro:बड़ी पटनदेवी प्रकाट्य स्थान पर शक्तिपीठ नगर रक्षिका माँ पटनेश्वरी के नौवें दिन माता का भव्य भंडार का आयोजन यहाँ के आयोजन समिति की ओर से किया गया जँहा लाखो श्रद्धालुओ ने भाग लेकर माता का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया और माता से जन कल्याण की कामना की।साथ ही उस पावन मौके पर बिहार सरकार के भूमि राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने भी आकर माता पटनेश्वरी के भव्य मनोरम रूपो का दर्शन कर माता के नौ बाल रूपो के बीच प्रसाद वितरण किया साथ ही माता के भंडार में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर बिहार में जन कल्याण की कामना किया।


Body:स्टोरी:-माता का भंडारा।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-02-02-2020.
एंकर:-पटनासिटी, शक्तिपीठ नगर रक्षिका बड़ी पटनेपटश्वरी के बड़ीपटनदेवी ग्रह पर प्राण-प्रतिष्ठान के मौके पर आज नवमें दिन माता का भव्य भंडार का आयोजन किया गया जिसमे करीबन लाखो श्रद्धालुओ ने भाग लेकर माता का प्रसाद ग्रहण कर मंगल कामना की।साथ ही इस भव्य आयोजन में बिहार सरकार के भूमि राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने भी माता पटनेश्वरी का दर्शन किया और माँ के नौ बाल रूपो का दर्शन कर उनके बीच प्रसाद वितरण किया और बताया कि माँ से बड़ा कोई नाम नही है,उनका आशिर्वाद हमलोगों पर बना रहे हम माता से कामना करते है कि बिहार में सुख-शांति समृद्धि अमन-चेन बना रहे है।मंत्री राम नारायण मंडल ने माता के भंडार में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को सौभाग्यशाली माना।
बाईट(राम नारायण मंडल-भूमि राजस्व मंत्री बिहार सरकार)


Conclusion:माता से बड़ा कोई नाम नही उनसे बड़ा कोई स्थान नही है इसलिय हमलोग माता से यही कामना करते है कि सभी लोगो पर आपका आशीर्वाद बना रहे है आप ही कल्याणकारी, पालनकारी,सभी दुखो का निवारण करने बाली माता है और मैं अपने आप को धन्य मानता हूं कि आपके प्रकाट्य स्थल को देख मेरा जीवन धन्य हो गया।गौरतलब है की माता का दक्षिण जंघा का अबशेष इसी स्थान पर गिरा है उस समय से यह शक्तिपीठ के रुप में जानी जाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.