पटनाः कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिहार सरकार ने मंत्री और विधायकों के वेतन में कटौती का फैसला लिया है. उनकी राशि कोरोना संक्रमण उन्मूलन कोष में जमा किए जाएंगे. वहीं, इस फैसले का महागठबंधन के घटक दलों ने स्वागत किया है.
बिहार सरकार के फैसले के साथ हम और राजद
बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ा रहे हैं आज सुबह से अब तक कोरोना के 12 मरीज मिल चुके हैं महामारी से निपटने के लिए बिहार सरकार ने मंत्री और विधायकों के वेतन में अगले 1 साल तक कटौती का फैसला लिया है हम और राजद ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है.
जरूरत पड़े तो वेतन और सुविधाओं में और कमी हो
वहीं, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि हम सरकार के फैसले के साथ हैं. कोरोना से निपटने के लिए अगर जरूरत पड़े तो सरकार भविष्य में भी कटौती करना चाहे तो कर सकती है.
राजद विधायक ने सरकार के फैसले का किया स्वागत
वहीं, राजद विधायक अबू दुजाना ने कहा है कि हम सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं. लेकिन सरकार को यह भी बताना चाहिए कि पैसे कहां-कहां खर्च किए जा रहे है. विधायकों के क्षेत्र में उनके ओर से दिए गए पैसे का ज्यादातर हिस्सा खर्च होना चाहिए.