पटना: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने राजभवन में आयोजित अल्पाहार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलाल लगाकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने पटना, तिरहुत एवं पूर्णिया प्रमंडल के मंत्रियों, सांसदों,विधान पार्षदों और विधायकों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
पढ़ें- Holi 2023: पटना में किन्नरों का होली मिलन समारोह, एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई
राज्यपाल ने सीएम नीतीश को लगाया गुलाल: इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर और बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी भी उपस्थित थे. बजट सत्र के दौरान हर साल राजभवन में अल्पाहार का कार्यक्रम आयोजित होता है और सभी विधायक राजभवन में इस कार्यक्रम में शिरकत करते हैं. इस बार मौका होली का है इसलिए विधायकों ने राज्यपाल को गुलाल लगाया तो राज्यपाल ने भी विधायकों को गुलाल लगाकर स्वागत किया.
बिहार में छाने लगी होली की खुमारी: इस बार होलिका दहन 7 मार्च मंगलवार के दिन है. होलिका दहन का शुभ मुहुर्त शाम 6 बजे से बताया जाता है. पंडितों के अनुसार इस बार होलिका दहन मात्र 2 घंटे 27 मिनट तक ही रहेगा. वहीं बुधवार 8 मार्च को होली मनाई जाएगी. बिहार में होली का खासा महत्व है. महागठबंधन के लिए भी इस बार की होली कई मायनों में खास होगी. एक तो महागठबंधन सरकार में है. दूसरी लालू यादव के स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिल रहा है. वहीं बीजेपी इस बार सत्ता से दूर है और विपक्ष के तौर पर होली के रंग में सराबोर होगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार के फागुन में किसपर कितना रंग चढ़ता है.