पटनाः आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) के उपलक्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) को लेकर बिहार एसएसबी के जवानों ने शनिवार को पटना के राजभवन से साइकिल मार्च निकाला. मार्च में शामिल 17 जवानों को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पटना के राजभवन से साइकिल मार्च करते हुए एसएसबी के जवान दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ेः दरभंगा: 'अमृत महोत्सव' के तहत SSB की साइकिल रैली दिल्ली के लिए रवाना
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. जिसको देखते हुए देश के सभी राज्यों से 400 एसएसबी के जवान दिल्ली के राजघाट पहुंचेंगे और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के दिन उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी राजभवन से एसएसबी के 17 जवानों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के राजघाट के लिए रवाना किया. जिसमें एसएसबी के अधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन, ITBP के जवानों ने निकाली साइकिल रैली
इस मौके पर महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने महामहिम राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया. सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक ने अपने स्वागत अभिभाषण में इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने महामहिम राज्यपाल को बल की उपलब्धियों और सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास में सहभागिता से भी अवगत कराया. साइकिल मार्च के दौरान एसएसबी के जवान कोविड, स्वच्छता अभियान के अलावा देश के आजादी के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे और जानकारी देंगे.
बता दें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर अमृत महोत्सव 75 सप्ताह तक पूरे देश में मनाया जाएगा. यह काम भारत सरकार के संस्कृति विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. बिहार में भी कला संस्कृति विभाग का नोडल विभाग इस कार्य के लिए नामित है. इसी कड़ी में कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया है.