पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखें. इस शिलान्यास कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान राज भवन से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर भाग लिया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की ओर से शिलान्यास समारोह के कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ने के लिए राज्यपाल फागू चौहान से अनुरोध किया गया था. लोकसभा अध्यक्ष के आग्रह पर ही फागू चौहान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े थे. राज्यपाल फागू चौहान ने बनने वाले नए संसद भवन की तारीफ की.
पढ़ें: पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का शिलान्यास
राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि भारत की संसद के नए भवन की डिजाइन पर्यावरण के अनुकूल तकनीकी रूप से आधुनिक और आदर्श संरचना के रूप में तैयार की गई है. इस आधुनिक संसद भवन का निर्माण भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूर्ण होना है.
बता दें कि 971 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले नए संसद भवन का निर्माण कार्य 2022 तक पूरा हो जाने की संभावना है. ताकि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इसी भवन में सत्र का आयोजन होगा. नए संसद भवन में लोकसभा का आकार मौजूदा आकार से तीन गुना ज्यादा होगा. राज्यसभा का भी आकार बढ़ेगा. कुल 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड जिम्मा दिया गया.