ETV Bharat / state

बजट सत्र के अभिभाषण में बोले राज्यपाल- न्याय के साथ विकास के लिए प्रतिबद्ध - Governor Fagu Chauhan address in assembly

राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि राज्य के बजट का आकार बढ़ा है. 2019 में राज्य का कुल घाटा 16 हजार करोड़ है, जो राज्य के जीएसडीपी का 2.21 प्रतिशत है. राज्य में मानव संसाधन का पूरा उपयोग हो, उसपर हम काम कर रहे हैं.

patna
राज्यपाल फागू चौहान
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 1:09 PM IST

पटनाः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन में दोनों सदन के विधायकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के जरिए किए जा रहे कामों की चर्चा की.

'न्याय के साथ विकास पर काम कर रही सरकार'
दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास पर हम काम कर रहे हैं. शराबबंदी कानून को लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है.आम लोगों को उनका न्याय मिले इसके तहत 6 लाख1 8 हजार158 मामलों का निपटारा किया गया. साथ ही भ्रष्टाचार को लेकर हमारी सरकार ने काम किया है. अब तक लाखों की संपत्ति जब्त की गई है.

'पर्यावरण के प्रति सजग है सरकार'
राज्यपाल ने कहा कि मानसून के बदलते माहौल के कारण बिहार में बाढ़ की हातल बन जाती है. 2019 में पूरे बिहार में जलस्तर में गिरावट आई है. 24 हजार 524 करोड़ की योजना जल जीवन हरियली कार्यक्रम में जोड़ा गयाा है. मानव श्रखंला बनाकर सरकार ने पर्यावरण के प्रति बिहार में अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर किया है. सात निश्चय के तहत सरकार काम कर रही है. महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. पूरे राज्य में बिजली की व्यवस्था ठीक की गई है. राज्य में कृषि कार्य के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से छात्रों के मिल रहा लाभ'
राज्यपाल फागू चौहान ने बताया कि राज्य में छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड चल रहा है, हर जिले में आईटीआई राज्य में महिला आईटीआई, राज्य में 11 मेडिकल कालेज की स्थापना का कम चल रहा है. शौचालयों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है.

'राज्य के बजट का आकार बढ़ा'
फागू चौहान ने कहा कि राज्य के बजट का आकार बढ़ा है. 2019 में राज्य का कुल घाटा 16 हजार करोड़ है, जो राज्य के जीएसडीपी का 2.21 प्रतिशत है. राज्य में मानव संसाधन का पूरा उपयोग हो, उसपर हम काम कर रहे हैं. शिक्षा के विकास के लिए 19 हजार मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर15 हजार 256 विद्यालय में संसाधन बढ़ाया गया है. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हमारी प्राथमिकता है. वर्ग 9 और वर्ग 10 के लिए स्मार्ट क्लास बनाया जा रहा है. बिहार में 5756 पंचायत के विद्यालय को उत्क्रमित कर वर्ग 9 की पढ़ाई शुरू की गई है.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा का बजट सत्रः विपक्षी दलों ने कई मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन

'16 हजार किमी सड़कों का चौड़ीकरण'
बिहार का आधारभूत विकास सरकार की प्राथमिकता रही है. बिहार में सड़क का निमार्ण कार्य भी तेजी से चल रहा है. ग्रामीण पथों से लेकर उच्च पथ पर सरकार का काम चल रहा है. इसकी जांच के लिए अलग से देख रेख हो रही है. वित्तीय वर्ष 2006 से अब तक 16 हजार किमी सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है. साथ ही 64 हजार किमी सड़क को ठीक किया गया है.

सदन में विधायकों को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चौहान

'कृषि के विकास के लिए कृषि रोड मैप'
पटना और अन्य शहरों को जल जमाव से मुक्त करने के लिए काम किया जा रहा है. मैट्रो रेल परियोजना का काम भी शुरू कर दिया गया है. बिहार की 89 प्रतिशत आबादी गांव में बसती है, कृषि के विकास के लिए कृषि रोड मैप बनाया गया है. किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हुई है. साथ ही हर देश की थाल में बिहार का एक व्यंजन को भी बल मिला है. बिहार को कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है. आधार पंजियन के साथ ही पूर्ण टीकाकरण और लड़कियों की शिक्षा के लिए अभिभावकों को नगद पुरस्कार दिया जा रहा है. 42 हजार छात्राओं को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है. जर्जर छात्राावासों के निर्माण के लिए काम किया जा रहा है. गरीबों को 15 किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है.

'गरीबों को वाहन खरीदने पर 1 लाख तक अनुदान'
मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत गरीबों को वाहन खरीदने पर 1 लाख तक अनुदान दिया जा रहा है. बीपीएससी की तैयारी और यूपीएससी की तैयारी कर रहे गरीब छात्रों को पीटी पास करने के बाद एक लाख की मदद दी जा रही है. फोकानिया में प्रथम श्रेणी में पास लोगों को 10 हजार नगद दिया जा रहा है. मुस्लिम महिला प्रतित्याक्ता को 15 हजार के बजाय 25 हजार कर दिया गया है. मदरसा को और आधुनिक बनाया जा रहा है. अल्पसंख्यकों को काम करने क लिए भी सरकार मदद दे रही है.

'38 जिलों में हवाई फोटो ग्राफी सर्वेक्ष्ण'
शराबबंदी अब बिहार में जन हिस्सेदारी का अभियान बन गया है. ताड़ी और शराब निर्माण से जुडे़ लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है. बिहार में अपराध में कमी आई है और इसका मूल कारण शराबबंदी ही है. पंचायतों को अपना भवन योजना के तरत हर पंचायत को घर बनाने के लिए धन का आवंटन कर रही है. भूमि विवाद को कम करने के लिए सरकार काम कर रही है. आन लाइ्न निबंधन और दाखिल खारिज के काम को किया जा रहा है. बिहार राज्य के सभी 38 जिलों में हवाई फोटो ग्राफी सर्वेक्ष्ण का काम पूरा हो गया है.

'बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है'
बिहार में पर्यटन की अपार संभावना है. इसको लेकर भी बिहार सरकार काम कर रही है. गुरू गोविन्द सिंह की जयंती और चम्पारण सत्याग्रह के 100 साल जैसे कार्यक्रम किया गया है. बिहार में पर्यटन की संभावना है और लगतार बिहार में पर्यटक बढ़े हैं. बिहार में खेल की अपार संभावना है और इसमें बिहार के छात्र छात्राओं ने बिहार का मान बढ़ाया है.

बाढ़ पर सरकार कर रही है काम
बाढ़ और सूखे को लेकर भी सरकार काम कर रही है. बाढ़ से 13 जबकि सूखे से 16 जिले प्रभावित हुए हैं. इसके लिए सहायता की राशि भी दी गई है. किसानों की फसल जो इस कारण बर्बाद हुई है, उसके मुआवजे का भी भुगतान किया जा रहा है.

पटनाः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन में दोनों सदन के विधायकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के जरिए किए जा रहे कामों की चर्चा की.

'न्याय के साथ विकास पर काम कर रही सरकार'
दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास पर हम काम कर रहे हैं. शराबबंदी कानून को लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है.आम लोगों को उनका न्याय मिले इसके तहत 6 लाख1 8 हजार158 मामलों का निपटारा किया गया. साथ ही भ्रष्टाचार को लेकर हमारी सरकार ने काम किया है. अब तक लाखों की संपत्ति जब्त की गई है.

'पर्यावरण के प्रति सजग है सरकार'
राज्यपाल ने कहा कि मानसून के बदलते माहौल के कारण बिहार में बाढ़ की हातल बन जाती है. 2019 में पूरे बिहार में जलस्तर में गिरावट आई है. 24 हजार 524 करोड़ की योजना जल जीवन हरियली कार्यक्रम में जोड़ा गयाा है. मानव श्रखंला बनाकर सरकार ने पर्यावरण के प्रति बिहार में अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर किया है. सात निश्चय के तहत सरकार काम कर रही है. महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. पूरे राज्य में बिजली की व्यवस्था ठीक की गई है. राज्य में कृषि कार्य के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से छात्रों के मिल रहा लाभ'
राज्यपाल फागू चौहान ने बताया कि राज्य में छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड चल रहा है, हर जिले में आईटीआई राज्य में महिला आईटीआई, राज्य में 11 मेडिकल कालेज की स्थापना का कम चल रहा है. शौचालयों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है.

'राज्य के बजट का आकार बढ़ा'
फागू चौहान ने कहा कि राज्य के बजट का आकार बढ़ा है. 2019 में राज्य का कुल घाटा 16 हजार करोड़ है, जो राज्य के जीएसडीपी का 2.21 प्रतिशत है. राज्य में मानव संसाधन का पूरा उपयोग हो, उसपर हम काम कर रहे हैं. शिक्षा के विकास के लिए 19 हजार मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर15 हजार 256 विद्यालय में संसाधन बढ़ाया गया है. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हमारी प्राथमिकता है. वर्ग 9 और वर्ग 10 के लिए स्मार्ट क्लास बनाया जा रहा है. बिहार में 5756 पंचायत के विद्यालय को उत्क्रमित कर वर्ग 9 की पढ़ाई शुरू की गई है.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा का बजट सत्रः विपक्षी दलों ने कई मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन

'16 हजार किमी सड़कों का चौड़ीकरण'
बिहार का आधारभूत विकास सरकार की प्राथमिकता रही है. बिहार में सड़क का निमार्ण कार्य भी तेजी से चल रहा है. ग्रामीण पथों से लेकर उच्च पथ पर सरकार का काम चल रहा है. इसकी जांच के लिए अलग से देख रेख हो रही है. वित्तीय वर्ष 2006 से अब तक 16 हजार किमी सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है. साथ ही 64 हजार किमी सड़क को ठीक किया गया है.

सदन में विधायकों को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चौहान

'कृषि के विकास के लिए कृषि रोड मैप'
पटना और अन्य शहरों को जल जमाव से मुक्त करने के लिए काम किया जा रहा है. मैट्रो रेल परियोजना का काम भी शुरू कर दिया गया है. बिहार की 89 प्रतिशत आबादी गांव में बसती है, कृषि के विकास के लिए कृषि रोड मैप बनाया गया है. किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हुई है. साथ ही हर देश की थाल में बिहार का एक व्यंजन को भी बल मिला है. बिहार को कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है. आधार पंजियन के साथ ही पूर्ण टीकाकरण और लड़कियों की शिक्षा के लिए अभिभावकों को नगद पुरस्कार दिया जा रहा है. 42 हजार छात्राओं को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है. जर्जर छात्राावासों के निर्माण के लिए काम किया जा रहा है. गरीबों को 15 किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है.

'गरीबों को वाहन खरीदने पर 1 लाख तक अनुदान'
मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत गरीबों को वाहन खरीदने पर 1 लाख तक अनुदान दिया जा रहा है. बीपीएससी की तैयारी और यूपीएससी की तैयारी कर रहे गरीब छात्रों को पीटी पास करने के बाद एक लाख की मदद दी जा रही है. फोकानिया में प्रथम श्रेणी में पास लोगों को 10 हजार नगद दिया जा रहा है. मुस्लिम महिला प्रतित्याक्ता को 15 हजार के बजाय 25 हजार कर दिया गया है. मदरसा को और आधुनिक बनाया जा रहा है. अल्पसंख्यकों को काम करने क लिए भी सरकार मदद दे रही है.

'38 जिलों में हवाई फोटो ग्राफी सर्वेक्ष्ण'
शराबबंदी अब बिहार में जन हिस्सेदारी का अभियान बन गया है. ताड़ी और शराब निर्माण से जुडे़ लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है. बिहार में अपराध में कमी आई है और इसका मूल कारण शराबबंदी ही है. पंचायतों को अपना भवन योजना के तरत हर पंचायत को घर बनाने के लिए धन का आवंटन कर रही है. भूमि विवाद को कम करने के लिए सरकार काम कर रही है. आन लाइ्न निबंधन और दाखिल खारिज के काम को किया जा रहा है. बिहार राज्य के सभी 38 जिलों में हवाई फोटो ग्राफी सर्वेक्ष्ण का काम पूरा हो गया है.

'बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है'
बिहार में पर्यटन की अपार संभावना है. इसको लेकर भी बिहार सरकार काम कर रही है. गुरू गोविन्द सिंह की जयंती और चम्पारण सत्याग्रह के 100 साल जैसे कार्यक्रम किया गया है. बिहार में पर्यटन की संभावना है और लगतार बिहार में पर्यटक बढ़े हैं. बिहार में खेल की अपार संभावना है और इसमें बिहार के छात्र छात्राओं ने बिहार का मान बढ़ाया है.

बाढ़ पर सरकार कर रही है काम
बाढ़ और सूखे को लेकर भी सरकार काम कर रही है. बाढ़ से 13 जबकि सूखे से 16 जिले प्रभावित हुए हैं. इसके लिए सहायता की राशि भी दी गई है. किसानों की फसल जो इस कारण बर्बाद हुई है, उसके मुआवजे का भी भुगतान किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.