पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई और शुभकामना दी है. फागू चौहान ने बधाई संदेश में कहा कि श्री कृष्ण का जन्मोत्सव लोग त्योहार के रूप में विदेश में भी मनाते हैं. जन्माष्टमी पर लोग श्री कृष्ण के गुणों को याद करते हैं और उन्हें आत्मसात करने की कोशिश करते हैं.
मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति और परंपरा में पर्व त्योहारों की एक लंबी श्रृंखला है जो हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं विविधता में एकता का प्रतीक है. प्रतिवर्ष भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी त्योहार के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
नीतीश कुमार ने दी जन्माष्टमी की बधाई
इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों और उनके कर्म योग के उपदेश को लोग आत्मसात करने का संकल्प लेते है. और सुख समृद्धि और सफलता की कामना करते हैं. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि यह पर्व प्रदेश में सामाजिक समरसता, प्रेम और उत्साह के वातावरण को और मजबूत करेगा तथा बिहार सुखी, समृद्ध और विकसित प्रदेश बनेगा.