पटना: बिहार के 13 जिले इस साल बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. भयावह बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर फसलों की क्षति हुई है. किसानों के चेहरे मायूस हैं. सरकारी आकलन के मुताबिक कुल मिलाकर 2 लाख 61 हजार हेक्टेयर भूमि पर लगे फसल बर्बाद हुए हैं.
किसानों की मदद के लिए सरकार ने अनुदान की तैयारी पूरी कर ली है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बाढ़ प्रभावित हर एक किसान को मदद मिले इसके लिए विभाग ने बाकायदा उसका आकलन किया है. हर पीड़ित किसान को सहायता राशि मिलेगी.
मुआवजे के लिए 353 करोड़ आवंटित
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि सरकार नुकसान का आकलन करा चुकी है. अब तक 2 लाख 61 हजार हेक्टेयर भूमि की फसल बर्बाद हुई है. जिसका मुआवजा किसानों को दिया जाएगा. कुल 353 करोड़ की राशि किसानों को हर्जाने के तौर पर दी जानी है. जल्द ही किसानों को राहत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. डीबीटी के माध्यम से किसानों को उनके अकाउंट में पैसा भेज दिया जाएगा.