ETV Bharat / state

पटना: सरकारी स्कूल कक्षा 1 से लेकर 8 तक 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद - etv bharat news

बिहार के सभी सरकारी स्कूल 26 दिसंबर से बंद हो (Bihar School Closed) जाएंगे. कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है. कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए बिहार के सभी सरकारी स्कूलों को एक से लेकर कक्षा आठ तक 26 दिसंबर से बंद किया जा रहा है. ये फैसला शिक्षा विभाग ने ठंड को देखते हुए लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार के सभी सरकारी स्कूल 26 दिसंबर से बंद
बिहार के सभी सरकारी स्कूल 26 दिसंबर से बंद
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 11:10 PM IST

पटना: बिहार के सरकारी स्कूल (Government Schools Of Bihar) 26 दिसबंर से 31 दिसंबर तक बंद (Government Schools Closed From 26 December To 31 December) रहेंगे. सभी सरकारी स्कूल कक्षा एक से लेकर आठ तक के बंद रहेंगे. सूबे में इन दिनों हांड़ कंपा देने वाली ठंड देखने को मिल रही है. लोगों का इस कड़कड़ाती ठंड में घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है. बता दें कि बिहार में इन दिनों शीत लहर का प्रकोप जारी है. आदेश के मुताबिक, शीतलहर को देखते हुए राज्य में 26 से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.

ये भी पढे़ं- पटना एयरपोर्ट रनवे पर कम विजिबिलिटी होने से परिचालन बाधित, कई उड़ानों को किया गया रद्द

  • Bihar | In view of the cold wave conditions, schools in Patna will remain closed for students up to class 8 from December 26 to December 31: DM Patna pic.twitter.com/wjGqxHVCWf

    — ANI (@ANI) December 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकारी स्कूल 26 दिसबंर से 31 दिसंबर तक बंद : साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि 31 दिसंबर के बाद भी अगर मौसम की स्थिति खराब रही तो ये छुट्टी कुछ दिन और बढ़ा दी जाएगी. गौरतलब है कि राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से लोगों का बुरा हाल हो रखा है. बाते दें कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बिहार में बारिश (Rain In Bihar) की स्थिति पैदा कर रही है. बीते 24 घंटे में छपरा और वैशाली जिले के कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बरसात देखने को मिली. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी हुई.

प्रदेश के मौसम में बदलाव : पूरे प्रदेश में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. जिसकी गति 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की है. सुबह के समय प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में कोहरा देखने को मिल रहा है. बिहार के उत्तरी भाग एवं दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व भाग में सुबह के समय घना कुहासा की चपेट में रह रहे है. मौसम विभाग की मानें तो विगत 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान जहां 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है, वहीं औसत न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच है.

सड़क पार करते समय रखें ध्यान : मौसम विभाग ने प्रदेश में लोगों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में घना कुहासा छाया रह रहा है. वहां के लोग सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और फिर न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट देखी जाएगी. वहीं दिन के समय आसमान अगले 5 दिनों तक साफ रहेंगे. हल्की बूंदाबांदी होने के वजह से अधिकतम तापमान में कमी आएगी और दिन और रात के तापमान का फर्क कम होगा.

पटना: बिहार के सरकारी स्कूल (Government Schools Of Bihar) 26 दिसबंर से 31 दिसंबर तक बंद (Government Schools Closed From 26 December To 31 December) रहेंगे. सभी सरकारी स्कूल कक्षा एक से लेकर आठ तक के बंद रहेंगे. सूबे में इन दिनों हांड़ कंपा देने वाली ठंड देखने को मिल रही है. लोगों का इस कड़कड़ाती ठंड में घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है. बता दें कि बिहार में इन दिनों शीत लहर का प्रकोप जारी है. आदेश के मुताबिक, शीतलहर को देखते हुए राज्य में 26 से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.

ये भी पढे़ं- पटना एयरपोर्ट रनवे पर कम विजिबिलिटी होने से परिचालन बाधित, कई उड़ानों को किया गया रद्द

  • Bihar | In view of the cold wave conditions, schools in Patna will remain closed for students up to class 8 from December 26 to December 31: DM Patna pic.twitter.com/wjGqxHVCWf

    — ANI (@ANI) December 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकारी स्कूल 26 दिसबंर से 31 दिसंबर तक बंद : साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि 31 दिसंबर के बाद भी अगर मौसम की स्थिति खराब रही तो ये छुट्टी कुछ दिन और बढ़ा दी जाएगी. गौरतलब है कि राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से लोगों का बुरा हाल हो रखा है. बाते दें कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बिहार में बारिश (Rain In Bihar) की स्थिति पैदा कर रही है. बीते 24 घंटे में छपरा और वैशाली जिले के कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बरसात देखने को मिली. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी हुई.

प्रदेश के मौसम में बदलाव : पूरे प्रदेश में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. जिसकी गति 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की है. सुबह के समय प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में कोहरा देखने को मिल रहा है. बिहार के उत्तरी भाग एवं दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व भाग में सुबह के समय घना कुहासा की चपेट में रह रहे है. मौसम विभाग की मानें तो विगत 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान जहां 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है, वहीं औसत न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच है.

सड़क पार करते समय रखें ध्यान : मौसम विभाग ने प्रदेश में लोगों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में घना कुहासा छाया रह रहा है. वहां के लोग सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और फिर न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट देखी जाएगी. वहीं दिन के समय आसमान अगले 5 दिनों तक साफ रहेंगे. हल्की बूंदाबांदी होने के वजह से अधिकतम तापमान में कमी आएगी और दिन और रात के तापमान का फर्क कम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.