ETV Bharat / state

मसौढ़ी में चुनाव के लिए बने बूथ की स्थिति बदहाल, नहीं है पीने के पानी की व्यवस्था

विद्यालय की सहायक प्रबंधक ने बताया कि प्यास लगने पर पास के मंदिर में स्थित चापाकल पर पानी पीने जाते हैं.

बदहाल प्राथमिक विद्यालय
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 3:32 PM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी मलकाना मुहल्ले में स्थित प्राथमिक विद्यालय को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है. मगर यह विद्यालय काफी बदहाल है. इस स्कूल के निर्माण हुए कई वर्ष हो गए हैं मगर आज तक इस स्कूल में शौचालय नही बन पाया है. साथ ही पीने के पानी के लिए भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है.

बदहाल प्राथमिक विद्यालय

दो रूम में संचालित किया जाता है विद्यालय

विद्यालय की सहायक प्रबंधक ने बताया कि प्यास लगने पर पास के मंदिर में स्थित चापाकल पर पानी पीने जाते हैं और स्कूल में कोई शौचालय भी नहीं है. साथ ही कहा कि मात्र दो रूम में कई वर्षों से वर्ग संचालित किया जाता है. वहीं स्कूल में कक्षा एक से पाँच तक के बच्चे पढ़ते हैं. बच्चें दरी पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं.

शिकायत करने पर मिला आश्वासन

विद्यालय में स्थित दो कक्षा में से एक कक्षा में खाना भी बनता है, और उसी कक्षा में बच्चे भी पढ़ते हैं. स्कूल के सहायक प्रबंधक ने कहा कि इसकी शिकायत हमने कई बार वरीय अधिकारियों से की है, मगर केवल आश्वासन ही मिला है.

पटना: जिले के मसौढ़ी मलकाना मुहल्ले में स्थित प्राथमिक विद्यालय को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है. मगर यह विद्यालय काफी बदहाल है. इस स्कूल के निर्माण हुए कई वर्ष हो गए हैं मगर आज तक इस स्कूल में शौचालय नही बन पाया है. साथ ही पीने के पानी के लिए भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है.

बदहाल प्राथमिक विद्यालय

दो रूम में संचालित किया जाता है विद्यालय

विद्यालय की सहायक प्रबंधक ने बताया कि प्यास लगने पर पास के मंदिर में स्थित चापाकल पर पानी पीने जाते हैं और स्कूल में कोई शौचालय भी नहीं है. साथ ही कहा कि मात्र दो रूम में कई वर्षों से वर्ग संचालित किया जाता है. वहीं स्कूल में कक्षा एक से पाँच तक के बच्चे पढ़ते हैं. बच्चें दरी पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं.

शिकायत करने पर मिला आश्वासन

विद्यालय में स्थित दो कक्षा में से एक कक्षा में खाना भी बनता है, और उसी कक्षा में बच्चे भी पढ़ते हैं. स्कूल के सहायक प्रबंधक ने कहा कि इसकी शिकायत हमने कई बार वरीय अधिकारियों से की है, मगर केवल आश्वासन ही मिला है.

Intro:स्कूल है पर सौचालय नहीं,
बच्चे हैं मगर बेंच और मेज नहीं,
मध्यान भोजन है मगर खाना बनाने के लिए रशोई घर नहीं,
चुनाव के लिए बना बूथ बिना सौचालय और बिना पानी के वयवस्था के।


Body:नीतीश कुमार की सर्व शिक्षा अभियान की पोल खोलता मसौढ़ी के मलकाना मुहल्ले में इस्थित प्राथमिक विद्यालय।ये एक ऐसा स्कूल है जिसे निर्माण हुए कई वर्ष हो गए मगर निर्माण के कई वर्षों बाद भी ना तो आज तक इस स्कूल में सौचालय ही बन पाया है और ना ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है।बच्चे आते हैं दरी पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं और प्यास लगने पर पास के ही मंदिर में चापाकल पर पानी पीने जाते हैं।मात्र दो कक्षा का ये स्कूल कई वर्षों से ऐसे ही संचालित है।इस स्कूल में कक्षा एक से पाँच तक के बच्चे पढ़ते हैं।दो कक्षा में से एक कक्षा में खाना भी बनता है और उसी में बच्चे भी पढ़ते हैं।जब हमने बच्चों से बात की तो उनका कहना था कि हमें यँहा पढ़ने में बहुत परेशानी होती है क्यों कि जँहा हम पढ़ते हैं वंही खाना भी बनता है और जब हमें प्यास लगती है तब हम पास के मंदिर में पानी पीने के लिए जाते हैं।इस विषय मे स्कूल के सहायक प्रबंधक ने कहा कि इसकी शिकायत हमने कई बार वरीय अधिकारियों से की है मगर केवल आश्वाशन के अलावा कुछ नहीं मिला है।ऐसे में लोकसभा चुनाव में इस स्कूल को भी बूथ बनाया गया है और दो जगहों का बूथ इस स्कूल में बनाया गया है अब देखना ये दिलचस्प होगा कि एक ऐसा स्कूल जँहा ना तो सौचालय है और ना ही पीने की पानी की वयवस्था वँहा किस प्रकार चुनाव में बूथ पर तैनात चुनाव ऑफिसर्स चुनाव करवा पाते हैं।


Conclusion:बाइट:-कुमारी माधुरी सिन्हा(सहायक प्रधान शिक्षक)
बाइट:-स्कूली छात्रा।
पीटूसी:-सुजीत कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.