पटना: जिले के मसौढ़ी मलकाना मुहल्ले में स्थित प्राथमिक विद्यालय को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है. मगर यह विद्यालय काफी बदहाल है. इस स्कूल के निर्माण हुए कई वर्ष हो गए हैं मगर आज तक इस स्कूल में शौचालय नही बन पाया है. साथ ही पीने के पानी के लिए भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है.
दो रूम में संचालित किया जाता है विद्यालय
विद्यालय की सहायक प्रबंधक ने बताया कि प्यास लगने पर पास के मंदिर में स्थित चापाकल पर पानी पीने जाते हैं और स्कूल में कोई शौचालय भी नहीं है. साथ ही कहा कि मात्र दो रूम में कई वर्षों से वर्ग संचालित किया जाता है. वहीं स्कूल में कक्षा एक से पाँच तक के बच्चे पढ़ते हैं. बच्चें दरी पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं.
शिकायत करने पर मिला आश्वासन
विद्यालय में स्थित दो कक्षा में से एक कक्षा में खाना भी बनता है, और उसी कक्षा में बच्चे भी पढ़ते हैं. स्कूल के सहायक प्रबंधक ने कहा कि इसकी शिकायत हमने कई बार वरीय अधिकारियों से की है, मगर केवल आश्वासन ही मिला है.