ETV Bharat / state

कोरोना बीमारी से निपटने में सरकार की चुनौतियां बढ़ीं, प्रवासियों का रखा जा रहा है पूरा ख्याल- PRD सचिव

author img

By

Published : May 19, 2020, 9:58 PM IST

सूचना सचिव ने बताया कि अभी 7 हजार 8 सौ 40 ब्लाक क्वारंटाईन सेंटर में लगभाग साढ़े 5 लाख लोग आवासित हैं, जिन्हें तय दिशानिर्देश के मुताबिक सारी सुविधाएं दी जा रही हैं.

PATNA
सचिव अनुपम कुमार

पटनाः सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के रुप में एक ऐसी वैश्विक आपदा सबके सामने है, जिससे निपटना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए दिन-रात काम कर रही है.

सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि यह संक्रामक बीमारी है, इसलिए इसके फैलाव को रोकना सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है. जो सभी लोगों के सहयोग से ही संभव है. हाल के दिनों में प्रवासी लोगों के लगातार आने से चुनौतियां और भी बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. क्वारंटाईन सेंटर में लगातार प्रवासी लोग आ रहे हैं. जिन्हें हर संभव सुविधाएं दी जा रही हैं. अनुपम कुमार ने कहा कि ब्लाक क्वॉरेंटाइन केंद्र की संख्या बढ़कर 7840 हो गई है. इसमें साढ़े 5 लाख लोग पहुंच चुके हैं.

लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील
पीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि क्वारंटाईन सेंटर में कभी किसी चीज की दिक्कत होती है तो सरकार की तरफ से उसका तुरंत समाधान किया जाता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी अफवाह पर ध्यान ना दें ना ही किसी के बहकावे में आएं. इस बीमारी की गंभीरता को समझते हुए धैर्य बनाकर रखें.

किसानों को फसल क्षति वितरण में आई तेजी
सचिव ने कहा कि फरवरी, मार्च और अप्रैल में आसमयिक बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए अनुदान की राशि किसानों के खाते में लगातार भेजी जा रही है. फरवरी में हुई फसल क्षति के लिए 60 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी, जिसमें अब तक 1 लाख 49 हजार किसानों के खाते में 45 करोड़ 66 लाख रुपये की राशि भेज दी गई है. वहीं मार्च में हुई फसल क्षति के लिए 518 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी. जिसमें अब तक 6 लाख 99 हजार किसानों के खाते में 255 करोड़ 86 लाख रुपये की राशि भेज दी गई है. अप्रैल में हुई फसल क्षति के लिए 151 करोड़ 53 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. इसके लिए सर्वे का काम किया जा रहा है.

जानकारी देते सचिव अनुपम कुमार

7840 ब्लाक क्वारंटाईन सेंटर में साढ़े 5 लाख लोग
सूचना सचिव ने बताया कि अभी 7 हजार 8 सौ 40 ब्लाक क्वारंटाईन सेंटर में लगभाग साढ़े 5 लाख लोग आवासित हैं, जिन्हें तय दिशानिर्देश के मुताबिक सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. बिहार में चल रहे आपदा राहत केन्द्र के जरिए 76 हजार 5 सौ से ज्यादा लोग लाभ उठा रहे हैं. लॉकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के 20 लाख 3 हजार से ज्यादा लोगों के खाते में 1000 रुपये की राशि भेज दी गई है. लॉकडाउन में रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता में ऊपर है. अब तक 4 लाख 11 हजार योजनाओं के तहत 2 करोड़ 52 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. 8 लाख 7 हजार नए राशनकार्ड बनाए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार पहुंचने वाला हर चौथा शख्स कोरोना पॉजिटिव, प्रवासियों ने बढ़ाई चिंता

मंगलवार को बिहार आ रही हैं 60 ट्रेनें
सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव ने कहा कि प्रवासी श्रमिक, छात्र-छात्राएं, पर्यटक, श्रद्रालुओं को वापस लाने के लिए सरकार ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन कर रही है. मंगलवार को प्रवासियों को लेकर 60 ट्रेनें बिहार आ रही हैं. कल यानी बुधवार को प्रवासी को लेकर 66 ट्रेनें बिहार आएंगी.

सैंपल जांच में 1495 पॉजिटिव
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 50563 जांच की जा चुकी है. जिनमें से 1हजार 495 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यानी कुल जांच का 2.95 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बिहार में कोरोना डबलिंग रेट 8 दिनों का है. पिछले 24 घंटे में 40 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 534 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. यानी कोरोना से रिकवरी रेट 36 फीसदी है.

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बिहार में लगातार टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जा रही है. अब कुल 14 जगहों पर जांच केन्द्र कार्य कर रहे हैं. 3 मई के बाद आए 14हजार 910 प्रवासियों के सैंपल जांच के लिए गए . जिनमें 753 पॉजिटिव पाए गए. बिहार में अभी 198 कंटेन्मेंट जोन हैं. 7 लाख 35 हजार घर कंटेन्मेंट जोन में पड़ते हैं.

1445 वाहन जब्त
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में जो अवरोध पैदा कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 24 एफआरआई दर्ज किए गए हैं. 42 गिरफ्तारियां हुई हैं और 1445 वाहन जब्त किए गए हैं.

पटनाः सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के रुप में एक ऐसी वैश्विक आपदा सबके सामने है, जिससे निपटना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए दिन-रात काम कर रही है.

सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि यह संक्रामक बीमारी है, इसलिए इसके फैलाव को रोकना सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है. जो सभी लोगों के सहयोग से ही संभव है. हाल के दिनों में प्रवासी लोगों के लगातार आने से चुनौतियां और भी बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. क्वारंटाईन सेंटर में लगातार प्रवासी लोग आ रहे हैं. जिन्हें हर संभव सुविधाएं दी जा रही हैं. अनुपम कुमार ने कहा कि ब्लाक क्वॉरेंटाइन केंद्र की संख्या बढ़कर 7840 हो गई है. इसमें साढ़े 5 लाख लोग पहुंच चुके हैं.

लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील
पीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि क्वारंटाईन सेंटर में कभी किसी चीज की दिक्कत होती है तो सरकार की तरफ से उसका तुरंत समाधान किया जाता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी अफवाह पर ध्यान ना दें ना ही किसी के बहकावे में आएं. इस बीमारी की गंभीरता को समझते हुए धैर्य बनाकर रखें.

किसानों को फसल क्षति वितरण में आई तेजी
सचिव ने कहा कि फरवरी, मार्च और अप्रैल में आसमयिक बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए अनुदान की राशि किसानों के खाते में लगातार भेजी जा रही है. फरवरी में हुई फसल क्षति के लिए 60 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी, जिसमें अब तक 1 लाख 49 हजार किसानों के खाते में 45 करोड़ 66 लाख रुपये की राशि भेज दी गई है. वहीं मार्च में हुई फसल क्षति के लिए 518 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी. जिसमें अब तक 6 लाख 99 हजार किसानों के खाते में 255 करोड़ 86 लाख रुपये की राशि भेज दी गई है. अप्रैल में हुई फसल क्षति के लिए 151 करोड़ 53 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. इसके लिए सर्वे का काम किया जा रहा है.

जानकारी देते सचिव अनुपम कुमार

7840 ब्लाक क्वारंटाईन सेंटर में साढ़े 5 लाख लोग
सूचना सचिव ने बताया कि अभी 7 हजार 8 सौ 40 ब्लाक क्वारंटाईन सेंटर में लगभाग साढ़े 5 लाख लोग आवासित हैं, जिन्हें तय दिशानिर्देश के मुताबिक सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. बिहार में चल रहे आपदा राहत केन्द्र के जरिए 76 हजार 5 सौ से ज्यादा लोग लाभ उठा रहे हैं. लॉकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के 20 लाख 3 हजार से ज्यादा लोगों के खाते में 1000 रुपये की राशि भेज दी गई है. लॉकडाउन में रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता में ऊपर है. अब तक 4 लाख 11 हजार योजनाओं के तहत 2 करोड़ 52 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. 8 लाख 7 हजार नए राशनकार्ड बनाए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार पहुंचने वाला हर चौथा शख्स कोरोना पॉजिटिव, प्रवासियों ने बढ़ाई चिंता

मंगलवार को बिहार आ रही हैं 60 ट्रेनें
सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव ने कहा कि प्रवासी श्रमिक, छात्र-छात्राएं, पर्यटक, श्रद्रालुओं को वापस लाने के लिए सरकार ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन कर रही है. मंगलवार को प्रवासियों को लेकर 60 ट्रेनें बिहार आ रही हैं. कल यानी बुधवार को प्रवासी को लेकर 66 ट्रेनें बिहार आएंगी.

सैंपल जांच में 1495 पॉजिटिव
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 50563 जांच की जा चुकी है. जिनमें से 1हजार 495 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यानी कुल जांच का 2.95 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बिहार में कोरोना डबलिंग रेट 8 दिनों का है. पिछले 24 घंटे में 40 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 534 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. यानी कोरोना से रिकवरी रेट 36 फीसदी है.

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बिहार में लगातार टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जा रही है. अब कुल 14 जगहों पर जांच केन्द्र कार्य कर रहे हैं. 3 मई के बाद आए 14हजार 910 प्रवासियों के सैंपल जांच के लिए गए . जिनमें 753 पॉजिटिव पाए गए. बिहार में अभी 198 कंटेन्मेंट जोन हैं. 7 लाख 35 हजार घर कंटेन्मेंट जोन में पड़ते हैं.

1445 वाहन जब्त
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में जो अवरोध पैदा कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 24 एफआरआई दर्ज किए गए हैं. 42 गिरफ्तारियां हुई हैं और 1445 वाहन जब्त किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.