पटनाः प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. खिलाड़ी हो या कलाकार सभी में काफी प्रतिभा है. खिलाड़ियों को उचित सुविधा उपलब्ध कराने और राज्य में खेल का वातावरण तैयार करने के लिए कला संस्कृति विभाग लगातार कार्य भी कर रहा है.
मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत विभिन्न जिलों में प्रखंड स्तर पर 345 स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी गई है. जिसमें 165 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 67 स्टेडियम का कार्य प्रगति पर है और 111 का निर्माण के लिए कागजी काम प्रक्रियाधीन है. राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 90 एकड़ भूमि पर हो रहा है. 740 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है और अब तक 40 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
मोइनुल हक स्टेडियम का होगा विकास
एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें निखारने का कार्य किया जाता है. राज्य के 22 जिलों में 40 प्रशिक्षण केंद्र स्वीकृत है, जिसमें वर्तमान में 30 प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं और बाकी केंद्रों का कार्य आरंभ हो चुका है. साथी पटना में स्थइत मोइनुल हक स्टेडियम को विश्वस्तरीय स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए कार्रवाई की जा रही और जल्द ही इसका भी कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है.