पटना:केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह तत्पर है. वहीं सरकार द्वारा दिए जा रहे कोविड प्रोत्साहन राशि को लेकर पटना के जीजीएस सदर अस्पताल के बड़ा बाबू 50 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किये गये हैं.
निगरानी के हत्थे चढ़े बड़ा बाबू
बताया जाता है कि पटना सिटी खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के बड़ा बाबू अंजनी वर्मा अस्पताल के ही पूर्व हेड क्लर्क दीपक कुमार ठाकुर से कोविड प्रोत्साहन राशि को पास करने के एवज में 50 हजार रुपये घूस ले रहे थे. उसी दौरान पटना निगरानी टीम ने घूस लेते उन्हें दबोच लिया.
कोविड 19 प्रोत्साहन राशि पास करने के एवज में घूस
निगरानी विभाग की टीम ने बताया कि GGS सदर अस्पताल के बड़ा बाबू कोविड-19 प्रोत्साहन राशि पास करने के एवज में अपने ही अस्पताल के पूर्व हेड क्लर्क से 50 हजार घूस ले रहे थे. इनके खिलाफ इससे पहले भी कई शिकायतें मिल चुकीं थीं. फिलहाल गिरफ्तार किए गए अस्पताल के बड़ा बाबू से पूछताछ की जा रही है.