पटना: मौसम है वसंत का और मौका है वैलेंटाइन वीक का. इस दौरान गुलाब का काफी महत्व रहता है. इसे देखते हुए बिहार सरकार ने इस बार एक नई पहल शुरू की है. लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने चाहने वाले को अब गुलाब की जगह पौधे उपहार में दें.
गुलाब की जगह पौधे गिफ्ट करने की सलाह
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने अब लोगों के लिए पौधों को गिफ्ट करने की व्यवस्था कर दी है. ये व्यवस्था उनलोगों के लिए है जो वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने चाहने वालों को गुलाब या अन्य फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत यह एक बड़ी पहल की है.
घर की बढ़ती है खूबसूरती
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि फूल तो एक-दो दिन में सूख जाते हैं. लेकिन पौधे हमेशा के लिए होते हैं. यह न सिर्फ घर की हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि खूबसूरती भी बढ़ाते हैं और पर्यावरण के लिहाज से भी यह बेहतरीन गिफ्ट है.
सस्ते दामों में उपलब्ध
विभाग की तरफ से जो पौधे पटना के शिवाजी पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान, राजधानी वाटिका, एसके पुरी चिल्ड्रन पार्क और पाटलिपुत्र पार्क में उपलब्ध कराए गए हैं वह सभी हवा को शुद्ध करते हैं. ये पौधे बेहद कम धूप में घर के अंदर रखे जा सकते हैं.
वन विभाग के पदाधिकारी अरविंद वर्मा ने बताया कि यह बेहद खास किस्म के पौधे हैं जो रियायती दर उपलब्ध कराए गए हैं. गमले के साथ यह खास पौधे महज 100 से 120 रुपये में उपलब्ध हैं.