पटना: राजधानी पटना में मंगलवार को एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. मंगलवार की रात गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन से तेज रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी दो भागों में बंट गई.
यह भी पढ़ें - रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त टूटा ट्रैक्टर ट्राली का पिन, टकराने से बची मेमू ट्रेन
हादसे में मालगाड़ी व इंजन का कपलिंग टूटने की वजह से गाड़ी से जुड़े दो बोगी और गार्ड की बोगी स्टेशन पर ही खड़ी रह गई. जबकि इंजन के साथ आगे का बोगी आउटर सिंग्नल तक पहुंच गया.
![goods train divided into two parts](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-maal-gadi-ka-kaepling-tuta-patnacity-bh10039_10032021053654_1003f_1615334814_965.jpg)
इस घटना को देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिए. इसी बीच गार्ड ने वॉकी-टॉकी से चालक और स्टेशन को सूचना दिया. जिसके बाद चालक ने गाड़ी को रोका, फिर पीछे लाकर कपलिंग को जोड़ बोगी को आगे बढ़ाया गया.
यह भी पढ़ें - कटिहार में बोलेरो ने बाप-बेटी को कुचला, हालत गंभीर
रेलकर्मियों ने बताया कि इस कारण अप लाइन में लगभग बीस मिनट तक ट्रेनों का परिचालन रोका गया. जिस समय यह घटना हुई, उस समय स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर स्टाफ स्पेशल ट्रेन खड़ी थी. जिसे मालगाड़ी प्रस्थान कराने के बाद खोला गया.