पटनाः आज महाशिवरात्रि है, इसके साथ-साथ लग्न सीजन भी चल रहा है. आज काफी संख्या में धूमधाम से शादी विवाह होगा. वहीं, सोने-चांदी के दामों में कमी होने से सर्राफा बाजार की रौनक भी बढ़ गई है. पिछले 2 दिनों से सोने और चांदी के दामों में कमी होने से सर्राफा कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. आज 18 फरवरी को पटना में 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोना 56,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी 68,500 रुपये किलो है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: पटना में सोना-चांदी के दाम में गिरावट, जानें आज की कीमत
22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार रुपयेः पटना शहर में चारों तरफ शादी विवाह की धूम है. ऐसे में आज पटना में 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोना 56,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल की तुलना में 22 कैरेट में आज 100 रुपये की कमी हुई है, जबकि 24 कैरेट में 80 रुपये की कमी आई है. चांदी 68,500 किलो है. कल चांदी 69,000 रुपये किलो थी. आज 500 की गिरावट हुई है. आज विशेष रूप से सोने चांदी के खरीदारी करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है कि सोने और चांदी के दामों में कमी आई है और निश्चित तौर पर सोने चांदी की दुकानें भी सज धज कर लगन सीजन को लेकर तैयार है.
हॉलमार्क ज्वेलर्स लोगों की पहली पसंदः सोने चांदी की खरीदारी अब इन्वेस्टमेंट के रूप में भी लोग करते हैं, जैसे ही सोने चांदी के दामों में कमी होती है तो बहुत सारे लोग आभूषण की खरीदारी करके रख लेते हैं. राजधानी पटना के बाकरगंज सर्राफा बाजार, बोरिंग रोड सर्राफा बाजार देर रात तक लगन सीजन होने के कारण खुले रहते हैं. बता दें कि सोने के आभूषण 22 कैरेट सोने में ही बनाया जाता है. 24 कैरेट सोना मुलायम होने के कारण आभूषण नहीं बनाया जाता है. लोग हॉलमार्क ज्वेलर्स की खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं.