पटनाः लग्न सीजन के खत्म होने के साथ ही आज सोने-चांदी के दाम में कमी देखने को मिली है. ऐसे में जिन लोगों के घरों में शादी विवाह है, उन लोगों के लिए काफी अच्छी खबर है. आज 28 फरवरी को राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का रेट 51,300 प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट 56 हजार 100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी आज 67,500 प्रति किलो है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: पटना में सोने का दाम स्थिर, फीकी रही चांदी, उतार-चढ़ाव से कारोबार पर असर
सोने चांदी के दाम में कमीः पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी हो रही थी. लेकिन अब ग्राहकों को सोने चांदी के आभूषण खरीदने में राहत मिली है. हालांकि आज बिहार बजट भी पेश हो रहा है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार बजट और लगन समाप्त होने के साथ सोने चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव हो सकता है. आज 28 फरवरी को राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का रेट 51,300 प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट 56 हजार 100 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 27 फरवरी को 22 कैरेट सोने का रेट 51,600 प्रति 10 ग्राम था. जिसमें आज 300 की कमी हुई है.
सरकार से सर्राफा कारोबारियों को उम्मीदः वहीं, 24 कैरेट सोने का रेट कल 27 फरवरी को 56,300 रुपये था, जिसमें आज 200 की कमी हुई है. चांदी के दाम भी लुढ़क गया है चांदी आज 67,500 प्रति किलो है, जबकि बीते दिन 27 फरवरी को 67,880 रुपये प्रति किलो थी. आज 380 रुपये कम हुई है. सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश की माने तो उनका कहना है कि आज बिहार बजट आने और लग्न समाप्त होने के बाद सोने चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव हो सकता है. हालांकि उन्होंने कहा कि सोने चांदी के दामों में अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर पड़ता है, लेकिन बिहार सरकार से सर्राफा कारोबारियों की काफी उम्मीद है. टैक्स में छूट दी जाए जिससे कि कारोबार अच्छा से हो.
24 कैरेट सोने का नहीं बनता आभूषणः बता दें कि सोने के आभूषण 22 कैरेट के बनाए जाते हैं. जिसमें अन्य धातु भी मिलाया जाता है. 24 कैरेट सोना मुलायम और लचीला होता है इसलिए 24 कैरेट सोने का आभूषण नहीं बनाया जाता है और हालांकि अब ग्राहक हॉलमार्क आभूषण ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिस कारण से सर्राफा कारोबारी अपने दुकानों में हॉल मार्क आभूषण है स्टॉक रख रहे है.