पटना: राजधानी पटना में सोने चांदी के आभूषण के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. महंगाई के इस दौर में सोने चांदी के दाम में उछाल हो रहा है. आज सोने चांदी के ग्राहकों के लिए राहत की खबर है, कि पिछले 2 दिनों से जिस हिसाब से सोने चांदी के दामों में उछाल के बाद आज हल्की कमी हुई है. राजधानी में आज 7 अप्रैल को 22 कैरेट सोने का रेट ₹55,900 प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल 6 अप्रैल को 22 कैरेट सोने का रेट 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था. आज 300 रुपये की कमी हुई है. आज चांदी का नया रेट ₹75,700 किलो जारी हुआ है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में आज भी तेजी, जानें क्या है दाम?
24 कैरेट के सोने में मामूली दर की कमी: जबकि आज 24 कैरेट सोने का रेट 60 हजार 700 रु प्रति 10 ग्राम है. जबकि 6 अप्रैल को 60 हजार 880 रु प्रति 10 ग्राम था. इसके मुताबिक 24 कैरट में 180 रुपये की कमी हुई है. वहीं अगर बात करें तो चांदी के दाम में कमी नजर आई है.
ग्राहक नये डिजाइन के देख रहे आभूषण: सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का मानना है कि खरमास खत्म होने के साथ सोने चांदी के बाजारों में रौनक लौटेगी और सोने चांदी के दाम में और चमक बढ़ेगी. लगन शुरू होगा और इसके साथ सोने चांदी की मांग बढ़ जाती है. 15 अप्रैल से खरमास समाप्त हो रहा है. इसलिए सर्राफा कारोबारी सोने चांदी के नए डिजाइनर आभूषण अपनी दुकानों में तैयारी करने लगे हैं. हालांकि कई ग्राहकों में यह संसय बना रहता है रेट हमने ऑनलाइन कुछ और देखा है दुकानों में जाने के बाद रेट कुछ और रहती है इसको लेकर हम बता देना चाहते हैं कि भाव प्योर धातु के बार की होती है .आभूषण का रेट नहीं होता है इसलिए कोई भी दुकानदार ग्राहकों से आभूषण के वजन मेकिंग चार्ज के साथ सर्विस चार्ज के साथ आभुषण लेता है. जिससे कि बाजारों में आभूषण का रेट अलग होता है.
24 कैरेट सोना 99. 9% शुद्ध की गारंटी: अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव का असर भारतीय बाजार पर पड़ता है शेयर बाजार से सोने चांदी का रेट तय होता है. हालांकि बता दे कि 24 कैरेट सोना 99. 9% शुद्ध होता है 22 कैरेट 91 पर्सेंट शुद्ध होता है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुभ माना जाता है लेकिन अब आभूषण 22 कैरेट सोने का तैयार किया जाता है. 24 कैरेट सोना ज्यादा लचीला मुलायम होता है इसलिए इसका आभूषण तैयार नहीं हो पाता है और 22 कैरेट में अन्य धातु मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है.