ETV Bharat / state

पटना में झपट्टामार गिरोह ने महिला के गले से सोने का चेन छीना - Chain Snatching

पटना से सटे फुलवारीशरीफ में चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ रही है. इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल रही है. ताजा मामला फुलवारीशरीफ के बिस्कुट फैक्ट्री इलाके का है.

3
3
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 12:11 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ के बिस्कुट फैक्ट्री के पास से एक महिला से सोने की चेन की छिनतई (Chain Snatching in Patna) हुई है. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. पीड़ित महिला अनिता देवी जैसे ही ऑटो से बिस्कुट फैक्ट्री के पास उतरी की उचक्कों ने झपट्टामार कर गले से सोने का चेन छीन ली.

इन्हें भी पढ़ें-विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध रखना पड़ा महंगा, कैंची से गोद-गोदकर की गई हत्या, पढ़ें साजिश की पूरी कहानी

घटना में उचक्कों की संख्या दो बतायी जा रही है. घटना के बाद दोनों उचक्के मौके से फरार हो गये. मामले में थाना अध्यक्ष रफीकुल रहमान ने बताया कि चेन छिनतई का मामला पता चला है. जांच चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार अनिता देवी बिस्कुट फैक्ट्री के पास ही एक मोहल्ले की वासी है. अनिता देवी अपने बच्चे के साथ जैसे के साथ ऑटो से उतरी वैसे ही मोटरसाइकिल सवार दो की संख्या में उचक्के महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गये. आसपास के लोग देखते ही रह गए.

इन्हें भी पढ़ें- अनोखे फैसले सुनाने वाले झंझारपुर जज के पावर सीज, कपड़ा धोने और बच्चों को दूध पिलाने के आदेश किए थे पारित

बताया जा रहा है कि घटना के बाद उचक्के खगोल की ओर फरार हुए हैं. घटना के बाद पीड़ित महिला अपने मोहल्ले में पहुंची और लोगों को जानकारी दी. मामले में बदमाशों की पहचान नहीं हो पायी है. लोगों का आरोप है कि स्नैचरों का इलाके में आतंक बढ़ गया है. आये दिन कहीं ना कहीं मोबाइल, चेन आदि की छिनतई का घटना घट रही है. कुछ लोग तो थाने में शिकायत भी नहीं करते है.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ के बिस्कुट फैक्ट्री के पास से एक महिला से सोने की चेन की छिनतई (Chain Snatching in Patna) हुई है. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. पीड़ित महिला अनिता देवी जैसे ही ऑटो से बिस्कुट फैक्ट्री के पास उतरी की उचक्कों ने झपट्टामार कर गले से सोने का चेन छीन ली.

इन्हें भी पढ़ें-विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध रखना पड़ा महंगा, कैंची से गोद-गोदकर की गई हत्या, पढ़ें साजिश की पूरी कहानी

घटना में उचक्कों की संख्या दो बतायी जा रही है. घटना के बाद दोनों उचक्के मौके से फरार हो गये. मामले में थाना अध्यक्ष रफीकुल रहमान ने बताया कि चेन छिनतई का मामला पता चला है. जांच चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार अनिता देवी बिस्कुट फैक्ट्री के पास ही एक मोहल्ले की वासी है. अनिता देवी अपने बच्चे के साथ जैसे के साथ ऑटो से उतरी वैसे ही मोटरसाइकिल सवार दो की संख्या में उचक्के महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गये. आसपास के लोग देखते ही रह गए.

इन्हें भी पढ़ें- अनोखे फैसले सुनाने वाले झंझारपुर जज के पावर सीज, कपड़ा धोने और बच्चों को दूध पिलाने के आदेश किए थे पारित

बताया जा रहा है कि घटना के बाद उचक्के खगोल की ओर फरार हुए हैं. घटना के बाद पीड़ित महिला अपने मोहल्ले में पहुंची और लोगों को जानकारी दी. मामले में बदमाशों की पहचान नहीं हो पायी है. लोगों का आरोप है कि स्नैचरों का इलाके में आतंक बढ़ गया है. आये दिन कहीं ना कहीं मोबाइल, चेन आदि की छिनतई का घटना घट रही है. कुछ लोग तो थाने में शिकायत भी नहीं करते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.