पटना: बिहार में शादी के सीजन चल रहा है. ऐसे में सोने और चांदी की कीमत में भी खासा इजाफा हो रहा है. आज 17 मार्च को सोने चांदी का रेट जारी कर दिया गया है. राजधानी में 22 कैरेट सोने का रेट 53,600 प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल 16 मार्च को ₹53,100 प्रति 10 ग्राम था. यानी आज 22 कैरेट में सोने की कीमत में 500 रु की बढ़त हुई है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 58,100 रु प्रति 10 ग्राम है .वहीं इसकी कीमत कल ₹57,900 प्रति 10 ग्राम था. कल के मुकाबले आज 24 कैरेट सोने में आज ₹200 बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत होगी.
ये भी पढे़ं- Gold Silver Price In Bihar: सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामोंं में बढ़त, यहां जाने आज का रेट
चांदी की कीमत में बढ़ोतरी: वहीं अगर बात करें तो चांदी की कीमत 69 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. जबकि कल चांदी की कीमत ₹68,500 प्रति किलो था. पिछले पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से सोने और चांदी के दामों में उछाल हुआ है. उससे सोने और चांदी के आभूषण लोगों से काफी दूर होता जा रहा है. हालांकि लग्न सीजन में बाजार में इसके बावजूद भी काफी रौनक दिख रही है.
खरमास के कारण कारोबार कम: सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश की मानें तब 16 मार्च से खरमास माह की शुरुआत हो गई है. इसका असर सर्राफा बाजारों पर भी पड़ रहा है. सोने चांदी के आभूषण का कारोबार कम हो रहा है. खरमास माह में ज्यादा ग्राहक नहीं पहुंचते हैं. शौक से जो ग्राहक सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करना चाहते हैं, या जो निवेश के रूप में खरीदना चाहते हैं. सिर्फ वही लोग ज्यादातर दुकान पर पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से सोने और चांदी के दामों में वृद्धि हो रही है. ग्राहकों को और कारोबारियों को दोनों को परेशानी हो रही है. उन्होंने उम्मीद जताया है कि सोने और चांदी के दामों में और चमक बढ़ सकती है.
हॉलमार्क के आभूषणों की खरीदारी: बता दें कि सर्राफा कारोबारियों के द्वारा बेचे जाने वाले आभूषण सुध है या नही इसकी जांच भारत मानक ब्यूरो के द्वारा बी आई एस के द्वारा की जाती है. सोने चांदी के साथ-साथ कीमती धातुओं की भी जांच करती है. और धातु पूरी तरह से शुद्ध होता है. तब उसको टैग दिया जाता है. हॉल मार्क कहा जाता है. भारत सरकार का आदेश है कि सर्राफा कारोबारी बिना हॉलमार्क के आभूषण नहीं बेच सकते हैं .इधर बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्द माना जाता है. जबकि 24 कैरेट सोने का आभूषण तैयार नही होता है. 22 कैरेट सोने से आभूषण तैयार किया जाता है. जिसमें कारोबारी के द्वारा मेकिंग चार्ज जोड़ कर बेचा जाता है.