पटना: जिले में करोना संक्रमण के प्रसार की संभावनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है. वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से करोना काल में चिकित्सीय सुविधा बाधित न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. इसी दौरान मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को गोद भराई का आयोजन किया गया. जहां कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए गोद भराई की रस्म निभाते हुए पारंपरिक तरीके से लाभार्थी महिलाओं को पोषण थाली उपहार स्वरूप भेंट की गई.
इसे भी पढ़े: महेंद्रन के आरोपों पर कमल हासन बोले- 'गद्दार के लिए कोई जगह नहीं'
प्रत्येक माह के 7 तारिख को की जाती है गोद भराई
मसौढ़ी सीडीपीओ ममता कुमारी ने बताया कि प्रत्येक माह की 7 तारीख को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की जाती है. जिसमें लाभार्थियों को गर्भावस्था के दौरान जरूरी सावधानियां और पोषण संबंधित जानकारी दी जाती है. उन्होंने बतााय कि गर्भवती महिला को गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया. आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्व की जरूरत होती है. इस दौरान आहार में विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी है. गर्भवती महिलाओं को हमेशा ताजे फल दूध अंडा पोस्टिक सब्जियों के सेवन की जानकारी दी गई. वहीं कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी को इसकी बचाव और सुरक्षा रखने के लिए जरूरी बचाव के उपाय भी बताया गया.
इसे भी पढ़े: पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ रही संख्या के बीच उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां