पटना: बिहार में शिक्षा विभाग छात्राओं के लिए एक बड़ी पहल करने जा रहा है. विभाग मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना से वोकेशनल कोर्स में पास बालिकाओं को भी जोड़ेगा. यह जानकारी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में विभाग की ओर से यह पहल शुरू होने जा रही है. उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस बारे में बात करेंगे.
वोकेशनल कोर्स में पास बालिकाओं के लिए अच्छी खबर: शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी इस योजना में वोकेशनल कोर्स पढ़ने वाली लड़कियां शामिल नहीं हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में विभिन्न कॉलेजों की वोकेशनल कोर्स पढ़ने वाली लड़कियां उनसे आकर मिली थीं. जिसके बाद विभागीय स्तर पर इस पहल को करने की तैयारी की जा रही है.
दागी अफसरों पर होगी कार्रवाई: शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि विभाग के दागी अफसरों पर सख्त कार्यवाही की योजना है. विभाग इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है. शिक्षा विभाग के प्रशासन निदेशालय से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है. बहुत जल्दी इसी महीने बैठक बुलाकर दागी अफसरों की जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वन टाइम ट्रांसफर के लिए पोर्टल पर काम जारी: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि विशेष रूप से राज्य के सभी डीइओ, जिला कार्यक्रम एवं अन्य पदाधिकारियों के कार्य व्यवहार की जानकारी मांगी गयी है. उन्होंने बताया कि अभी तक तीन डीइओ पर प्रारंभिक रूप में विभाग की गाज गिर भी चुकी है, जबकि शिक्षकों द्वारा लंबे वक्त से मांगे जा रहे ट्रांसफर पर चंद्रशेखर ने कहा कि वन टाइम ट्रांसफर के लिए पोर्टल बनाया जा रहा है. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.