पटनाः बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर में एक किशोरी का शव मिला (Girl student dead body found in Patna) है. मैट्रिक की परीक्षा देकर एक दिन पूर्व छात्रा अपने घर लौटी थी. इसके बाद रूपसपुर थाना क्षेत्र के रामजयपाल नगर में एक कमरे में छात्रा का शव मिला है. शव कमरे में फंदे से बंधा हुआ था. इसलिए पुलिस ने आशंका जताई है कि यह मामला आत्महत्या का है. मृतक की पहचान ममता देवी की पुत्री राखी कुमारी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः पारिवारिक विवाद के कारण BPSC मेंस नहीं निकाल पाने से डिप्रेशन में था युवक, SSP ऑफिस के सामने की सुसाइड की कोशिश
परीक्षा को लेकर मानसिक तनाव में थी छात्राः घटना की जानकारी के बाद रूपसपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के दानापुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि राखी कुमारी कुछ दिनों से परीक्षा को लेकर के मानसिक तनाव में चल रही थी. कल परीक्षा देकर के जब लौटकर घर आई तो उसने अल्पना कॉलोनी इस स्थित अपने कमरे में आराम करने चली गई. इसके बाद जब दाई का काम करने वाली उसकी मां घर लौटी तो उसने देखा उनकी बेटी का शव दुपट्टे से लटका हुआ है. इस तरह शव मिलने के कारण प्रथम दृष्टया इसे खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है.
मां का रो-रोकर बुरा हालः मां ने बताया कि उसकी मैट्रिक की परीक्षा चल रही थी. शायद उसी के वजह से मानसिक तनाव में चल रही थी. घटना की जानकारी जब रूपसपुर पुलिस को दी गई तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतका की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यहां मां और बेटी किराए के मकान में रहती थी.
"छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यहां मां और बेटी किराए के मकान में रहती थी. मामले की छानबीन की जा रही है" - अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष