ETV Bharat / state

पटना में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, कान का इलाज कराने गई लड़की का हाथ काटा - Negligence in treatment in Patna

इलाज में लापरवाही से युवती का हाथ काटना पड़ गया. परिजनों ने महावीर आरोग्य संस्थान पटना पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजन संस्थान की मान्यता रद्द करवाने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

गलत इंजेक्शन देने से काटना पड़ा युवती का हाथ
गलत इंजेक्शन देने से काटना पड़ा युवती का हाथ
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:31 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 2:08 PM IST

पटना: इलाज में जरा सी लापरवाही (Negligence in treatment in Patna ) कितनी घातक साबित हो सकती है. इसकी बानगी बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिली. यहां 20 वर्षीय युवती रेखा का गलत इलाज के कारण हाथ काटना पड़ गया है. युवती के परिजनों ने कंकड़बाग स्थित महावीर आरोग्य संस्थान की मान्यता रद्द करने के लिए और युवती को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कोर्ट का रुख किया है. परिजनों ने महावीर आरोग्य संस्थान (Mahaveer Health Institute Patna) की मान्यता रद्द करने के लिए आईएमए को भी आवेदन दिया है. रेखा मूल रूप से शिवहर जिला की रहने वाली है.

ये भी पढ़ेंः पटना: इलाज के दौरान किशोर की मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा

क्या है मामलाः रेखा की चचेरी बहन रोशनी ने बताया कि उनकी बहन रेखा के कान में तकलीफ थी. एक छोटी सर्जरी करानी थी. इसके लिए वह महावीर आरोग्य संस्थान में गई. 11 जुलाई को कान का ऑपरेशन किया गया. उसके बाद वहां के एक डॉक्टर की प्रिस्क्राइब की हुई इंजेक्शन को एक नर्स ने लगा दिया. इसके बाद उनकी बहन रेखा के बांए हाथ में तकलीफ होने लगी. हाथ का रंग हरा पड़ने लगा और हाथ सही से काम नहीं कर रहा था. इसके बाद उन लोगों ने वहां की नर्स और डॉक्टरों को इस बात की शिकायत की लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी. डॉक्टरों ने उन लोगों के कंप्लेन के बाद भी उसके हाथ को नहीं देखा और काफी समय बाद जब डॉक्टरों ने देखा तो कहा कि यह ठीक हो जाएगा, लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद से ही उनकी बहन रेखा काफी तकलीफ में थी.

कई अस्पतालों ने किया अनदेखाः रोशनी ने बताया कि उनकी बहन की तकलीफ जब ज्यादा बढ़ गई तो अस्पताल ने आईजीआईएमएस रेफर कर दिया, लेकिन वहां उन्हें एडमिट नहीं किया गया. इसके बाद एक निजी अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टरों ने कहा कि हाथ काटना पड़ेगा. इसके बाद वह सभी दिल्ली एम्स गए. वहां भी कुछ इलाज नहीं हुआ, फिर वापस लौट कर तकलीफ बढ़ने पर पीएमसीएच भी लेकर गए, लेकिन वहां आईसीयू में बेड खाली नहीं होने की वजह से एडमिट नहीं किया गया और डॉक्टर ने कहा कि उनकी बहन को नहीं बचाया जा सकेगा. रेखा की तबीयत जब अधिक बिगड़ गई तब पटना के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहां चिकित्सकों की टीम ने कोहनी के ऊपर से हाथ काट कर उनकी बहन की जान को बचाया.

'' मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए और कुछ नहीं, मेरे साथ गलत हुआ है. मैं इसके लिए महावीर आरोग्य संस्थान को दोषी मानती हूं. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मैं अभी और कुछ नहीं बोल सकती'' - रेखा, पीड़िता

डिप्रेशन में है रेखाः चार अगस्त को दोपहर 2:00 बजे ऑपरेशन करके रेखा का हाथ काटा गया और इसके बाद 15 दिनों तक अस्पताल में ही एडमिट रहना पड़ा. रोशनी ने बताया कि अभी भी उनकी बहन काफी तकलीफ में है. रोशनी ने बताया कि रेखा बार-बार उन्हें पकड़ कर रोने लगती है और सिर्फ यही कहती हैं 'मेरा हाथ चला गया'. उन्होंने बताया कि नवंबर में रेखा की शादी होने वाली थी, लेकिन इस घटना के बाद लड़के वालों ने शादी तोड़ दी. शादी टूटने का दुख नहीं, लेकिन हाथ खोने का दुख पूरे परिवार को है और किसी प्रकार परिवार के सभी सदस्य इसका मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं. इस घटना के बाद से रेखा काफी डिप्रेशन में चली गई है और हंसती नहीं है सिर्फ उदास रहती है. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण के लिए महावीर आरोग्य संस्थान जिम्मेदार है और उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

''रेखा के अंग प्रत्यारोपण के लिए दिल्ली के मैक्स अस्पताल में समुचित प्रबंध किया गया है. रेखा के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. उनसे आग्रह गया है कि तबीयत में सुधार होने पर जब हाथ का घाव सूख जाएगा तो महावीर आरोग्य संस्थान अपने पैसे से मरीज का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कराएगा. इस घटना के बाद से कठोर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात नर्स और डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है '' - डॉ विमल विभाकर, अपर निदेशक, महावीर आरोग्य संस्थान

स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से करेंगे नौकरी की मांगः एडवोकेट रूपम ने बताया कि इस मामले को कोर्ट में ले जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से परिजनों पर मामला सेटलमेंट करने का दबाव आ रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोर्ट से उन लोगों की एक मांग और रहेगी की युवती को कहीं कोई सरकारी नौकरी की व्यवस्था कराई जाए क्योंकि आज उनकी बहन उनकी देखभाल कर रही है, लेकिन कल जब इनकी शादी हो जाएगी तो रेखा को फिर देखने वाला कोई नहीं रहेगा. आगे इनका जीवन बसर ठीक तरीके से हो इसके लिए नौकरी की मांग की गई है और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से भी मांग है कि इस मामले को संज्ञान लें और अस्पताल पर कार्रवाई करने के साथ-साथ रेखा के लिए कहीं सरकारी नौकरी की व्यवस्था करें.

''इस पूरे मामले को दिल्ली के लॉयर विशाल कुमार सिंह देख रहे हैं और इसके लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं. वह इस पूरे मामले को एसिस्ट कर रही हैं. पूरा मामला मेडिकल नेगलिजेंसी का बनता है. परिजनों ने जब हाथ का रंग बदलने की शिकायत की तो डॉक्टरों ने विजिट नहीं किया. मेडिकल नेगलिजेंस की वजह से मरीज की जान पर खतरा बन गया था और मरीज की जान बचाने के लिए एक हाथ काटना पड़ा है. इसके लिए दोषियों पर कार्रवाई हो और मरीज को उचित मुआवजा मिले इसके लिए वह लड़ाई लड़ रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि कोर्ट में वह जरूर जीतेंगी''' - रूपम, एडवोकेट

''रेखा के कान में तकलीफ थी. एक छोटी सर्जरी करानी थी. इसके लिए वह महावीर आरोग्य संस्थान में गई. 11 जुलाई को कान का ऑपरेशन किया गया. उसके बाद वहां के एक डॉक्टर की प्रिस्क्राइब की हुई इंजेक्शन को एक नर्स ने लगा दिया. इसके बाद रेखा के बांए हाथ में तकलीफ बढ़ने लगी. वहां की नर्स और डॉक्टरों को इस बात की शिकायत की लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी. अस्पताल ने आईजीआईएमएस रेफर कर दिया, लेकिन वहां उन्हें एडमिट नहीं किया गया. किसी तरह पटना के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहां चिकित्सकों की टीम ने कोहनी के ऊपर से हाथ काट कर रेखा की जान बचाई '' - रोशनी कुमारी, पीड़िता की बहन

ये भी पढ़ेंः लापरवाही! इलाज के अभाव में PMCH में मरीज की मौत, 3 महीने से था एडमिट

पटना: इलाज में जरा सी लापरवाही (Negligence in treatment in Patna ) कितनी घातक साबित हो सकती है. इसकी बानगी बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिली. यहां 20 वर्षीय युवती रेखा का गलत इलाज के कारण हाथ काटना पड़ गया है. युवती के परिजनों ने कंकड़बाग स्थित महावीर आरोग्य संस्थान की मान्यता रद्द करने के लिए और युवती को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कोर्ट का रुख किया है. परिजनों ने महावीर आरोग्य संस्थान (Mahaveer Health Institute Patna) की मान्यता रद्द करने के लिए आईएमए को भी आवेदन दिया है. रेखा मूल रूप से शिवहर जिला की रहने वाली है.

ये भी पढ़ेंः पटना: इलाज के दौरान किशोर की मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा

क्या है मामलाः रेखा की चचेरी बहन रोशनी ने बताया कि उनकी बहन रेखा के कान में तकलीफ थी. एक छोटी सर्जरी करानी थी. इसके लिए वह महावीर आरोग्य संस्थान में गई. 11 जुलाई को कान का ऑपरेशन किया गया. उसके बाद वहां के एक डॉक्टर की प्रिस्क्राइब की हुई इंजेक्शन को एक नर्स ने लगा दिया. इसके बाद उनकी बहन रेखा के बांए हाथ में तकलीफ होने लगी. हाथ का रंग हरा पड़ने लगा और हाथ सही से काम नहीं कर रहा था. इसके बाद उन लोगों ने वहां की नर्स और डॉक्टरों को इस बात की शिकायत की लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी. डॉक्टरों ने उन लोगों के कंप्लेन के बाद भी उसके हाथ को नहीं देखा और काफी समय बाद जब डॉक्टरों ने देखा तो कहा कि यह ठीक हो जाएगा, लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद से ही उनकी बहन रेखा काफी तकलीफ में थी.

कई अस्पतालों ने किया अनदेखाः रोशनी ने बताया कि उनकी बहन की तकलीफ जब ज्यादा बढ़ गई तो अस्पताल ने आईजीआईएमएस रेफर कर दिया, लेकिन वहां उन्हें एडमिट नहीं किया गया. इसके बाद एक निजी अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टरों ने कहा कि हाथ काटना पड़ेगा. इसके बाद वह सभी दिल्ली एम्स गए. वहां भी कुछ इलाज नहीं हुआ, फिर वापस लौट कर तकलीफ बढ़ने पर पीएमसीएच भी लेकर गए, लेकिन वहां आईसीयू में बेड खाली नहीं होने की वजह से एडमिट नहीं किया गया और डॉक्टर ने कहा कि उनकी बहन को नहीं बचाया जा सकेगा. रेखा की तबीयत जब अधिक बिगड़ गई तब पटना के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहां चिकित्सकों की टीम ने कोहनी के ऊपर से हाथ काट कर उनकी बहन की जान को बचाया.

'' मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए और कुछ नहीं, मेरे साथ गलत हुआ है. मैं इसके लिए महावीर आरोग्य संस्थान को दोषी मानती हूं. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मैं अभी और कुछ नहीं बोल सकती'' - रेखा, पीड़िता

डिप्रेशन में है रेखाः चार अगस्त को दोपहर 2:00 बजे ऑपरेशन करके रेखा का हाथ काटा गया और इसके बाद 15 दिनों तक अस्पताल में ही एडमिट रहना पड़ा. रोशनी ने बताया कि अभी भी उनकी बहन काफी तकलीफ में है. रोशनी ने बताया कि रेखा बार-बार उन्हें पकड़ कर रोने लगती है और सिर्फ यही कहती हैं 'मेरा हाथ चला गया'. उन्होंने बताया कि नवंबर में रेखा की शादी होने वाली थी, लेकिन इस घटना के बाद लड़के वालों ने शादी तोड़ दी. शादी टूटने का दुख नहीं, लेकिन हाथ खोने का दुख पूरे परिवार को है और किसी प्रकार परिवार के सभी सदस्य इसका मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं. इस घटना के बाद से रेखा काफी डिप्रेशन में चली गई है और हंसती नहीं है सिर्फ उदास रहती है. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण के लिए महावीर आरोग्य संस्थान जिम्मेदार है और उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

''रेखा के अंग प्रत्यारोपण के लिए दिल्ली के मैक्स अस्पताल में समुचित प्रबंध किया गया है. रेखा के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. उनसे आग्रह गया है कि तबीयत में सुधार होने पर जब हाथ का घाव सूख जाएगा तो महावीर आरोग्य संस्थान अपने पैसे से मरीज का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कराएगा. इस घटना के बाद से कठोर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात नर्स और डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है '' - डॉ विमल विभाकर, अपर निदेशक, महावीर आरोग्य संस्थान

स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से करेंगे नौकरी की मांगः एडवोकेट रूपम ने बताया कि इस मामले को कोर्ट में ले जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से परिजनों पर मामला सेटलमेंट करने का दबाव आ रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोर्ट से उन लोगों की एक मांग और रहेगी की युवती को कहीं कोई सरकारी नौकरी की व्यवस्था कराई जाए क्योंकि आज उनकी बहन उनकी देखभाल कर रही है, लेकिन कल जब इनकी शादी हो जाएगी तो रेखा को फिर देखने वाला कोई नहीं रहेगा. आगे इनका जीवन बसर ठीक तरीके से हो इसके लिए नौकरी की मांग की गई है और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से भी मांग है कि इस मामले को संज्ञान लें और अस्पताल पर कार्रवाई करने के साथ-साथ रेखा के लिए कहीं सरकारी नौकरी की व्यवस्था करें.

''इस पूरे मामले को दिल्ली के लॉयर विशाल कुमार सिंह देख रहे हैं और इसके लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं. वह इस पूरे मामले को एसिस्ट कर रही हैं. पूरा मामला मेडिकल नेगलिजेंसी का बनता है. परिजनों ने जब हाथ का रंग बदलने की शिकायत की तो डॉक्टरों ने विजिट नहीं किया. मेडिकल नेगलिजेंस की वजह से मरीज की जान पर खतरा बन गया था और मरीज की जान बचाने के लिए एक हाथ काटना पड़ा है. इसके लिए दोषियों पर कार्रवाई हो और मरीज को उचित मुआवजा मिले इसके लिए वह लड़ाई लड़ रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि कोर्ट में वह जरूर जीतेंगी''' - रूपम, एडवोकेट

''रेखा के कान में तकलीफ थी. एक छोटी सर्जरी करानी थी. इसके लिए वह महावीर आरोग्य संस्थान में गई. 11 जुलाई को कान का ऑपरेशन किया गया. उसके बाद वहां के एक डॉक्टर की प्रिस्क्राइब की हुई इंजेक्शन को एक नर्स ने लगा दिया. इसके बाद रेखा के बांए हाथ में तकलीफ बढ़ने लगी. वहां की नर्स और डॉक्टरों को इस बात की शिकायत की लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी. अस्पताल ने आईजीआईएमएस रेफर कर दिया, लेकिन वहां उन्हें एडमिट नहीं किया गया. किसी तरह पटना के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहां चिकित्सकों की टीम ने कोहनी के ऊपर से हाथ काट कर रेखा की जान बचाई '' - रोशनी कुमारी, पीड़िता की बहन

ये भी पढ़ेंः लापरवाही! इलाज के अभाव में PMCH में मरीज की मौत, 3 महीने से था एडमिट

Last Updated : Sep 1, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.