पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर में ठनका गिरने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. 14 वर्षीय कविता घर के बाहर मैदान में खड़ी थी. तभी अचानक उस पर बिजली गिर गई.
रास्ते में मौत
जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक कविता का शरीर आधा जल चुका था. बारिश की वजह से उसे समय पर अस्पताल नहीं ले जाया सका. जिसकी वजह से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ठनका गिरने से मौत
परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि कविता की मौत ठनका गिरने से हो गई है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.