पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर शाहपुर थाने के दियारा के गंगहरा पंचायत के फुटानी बाजार में बीते रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग हुई थी. इसकी चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में शामिल एक सात वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं जख्मी आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतक के पिता उमेश राय के बयान पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Patna Crime: शादी समारोह में बार बालाओं के सामने दनादन हर्ष फायरिंग.. VIDEO वायरल
एक आरोपी गिरफ्तारः गांव के लोगों ने इस घटना में बुधन राय को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जबकि अनिल साव बंदूक लेकर फरार है. बताया जाता है कि फुटानी बाजार में हलचल साव की पुत्री का शुक्रवार की रात बारात आया था. बारात लगाने के दौरान गांव के बुधन राय व अनिल साव ने बंदूक से फायरिंग कर दी. इससे आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. पड़ोस के उमेश राय की 7 वर्षीय पुत्री बारात देखने गई थी. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगाने से बच्ची जख्मी हो गई और इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई. घटना के बाद शादी समारोह में कोहराम मच गया.
चार लोग जख्मीः लोग इधर उधर भागने लगे. जख्मी बच्ची समेत चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर शिवानी की मौत हो गई. इससे पहले लड़का व लड़की की शादी की रस्म अफरातफरी के बीच पूरी कराई गई. शाहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है और गांव के बुधन राय को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगाने से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए थे. जिसमें इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई है.
"पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है और गांव के बुधन राय को गिरफ्तार किया गया है. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगाने से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए थे. जिसमें इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई है" - विपिन कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, शाहपुर