ETV Bharat / state

इस खूबसूरत हसीना से जरा बच के जनाब, पटना में कई लोगों को लगा चुकी है चूना - news of patna

इस शातिर लड़की ने कई लोगों को चूना लगाया है. इसके निशाने पर पार्लर और गारमेंट्स शॉप रहते हैं. पेमेंट करने के नाम पर अपने घर पर ले जाती है और रास्ते में ही चकमा देकर फरार हो जाती है.

पार्लर
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 1:49 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 2:00 PM IST

पटनाः राजधानी के कई इलाकों में सुनहरे बालों वाली एक लड़की का खौफ बढ़ता जा रहा है. इस लड़की के शिकार पटना के कई दुकानदार बन चुके हैं, डिपार्टमेंटल स्टोर हो या गारमेंट्स शॉप या फिर पार्लर. खरीदारी कर यह लड़की पैसे देने के बदले बहाने बनाकर रफूचक्कर हो जाती है.

दरअसल, मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब इस हसीना ने पत्रकारनगर स्थित एक ब्रांडेड पार्लर वालों को अपना शिकार बनाया. लड़की मेकअप करवाने आई, जहां ब्लीचिंग, फेसियल, हेयर डाई सहित कई काम करवाए. इस दौरान काम के बीच में फरमाइश कर पार्लर वालों से चिकेन बिरयानी का लुत्फ भी उठाया.

पेमेंट के नाम पर लड़की का नाटक
ईटीवी भारत को पार्लर स्टाफ ने बताया कि पार्लर में लड़की ने 8 हजार रुपये का काम करवाया. ब्लीचिंग, फेसियल सहित तमाम काम करवाने के बाद लड़की ने पैसे देने के बदले नाटक करना शुरू कर दी. पहले तो कई लोगो को फोन कर पार्लर बुलाई, फिर बाद में घर जाकर पेमेंट करने की बात कही. जिसके बाद पैसे लेने एक महिला स्टाफ पुरुष सहयोगी के साथ गई. इस दौरान लड़की उन्हें बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी ले गई. जहां, एलआईजी क्वार्टर पहुंच कर स्टाफ को नीचे रुकने को कहा.

patna
पार्लर स्टाफ

चकमा देकर फरार हुई लड़की
शातिर लड़की मौके का फायदा उठाते हुए रफूचक्कर हो गई. बता दें कि, एलआईजी क्वार्टर में कई फ्लैट ज्वाइंट हैं. लड़की एक फ्लैट के ऊपर गई और दूसरी तरफ के फ्लैट से उतर गई. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली.

देखिये ये रिपोर्ट

कई लोगों को लगा चुकी है चूना
पार्लर स्टाफ के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि यह लड़की पहले भी कई लोगों को इधर लेकर आ चुकी है. और इसी तरह चकमा देकर फरार हो जाती है. लोगों ने बताया कि लड़की का इस इलाके में घर भी नहीं हैं. हालांकि लड़की की सारी गतिविधियां पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बहरहाल, पार्लर मालिक ने पत्रकानगर थाने में मामला दर्ज कराया है. अभी तक लड़की का पता तो नहीं चला है लेकिन उसके शिकार लोग जरूर सामने आ रहे हैं.

पटनाः राजधानी के कई इलाकों में सुनहरे बालों वाली एक लड़की का खौफ बढ़ता जा रहा है. इस लड़की के शिकार पटना के कई दुकानदार बन चुके हैं, डिपार्टमेंटल स्टोर हो या गारमेंट्स शॉप या फिर पार्लर. खरीदारी कर यह लड़की पैसे देने के बदले बहाने बनाकर रफूचक्कर हो जाती है.

दरअसल, मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब इस हसीना ने पत्रकारनगर स्थित एक ब्रांडेड पार्लर वालों को अपना शिकार बनाया. लड़की मेकअप करवाने आई, जहां ब्लीचिंग, फेसियल, हेयर डाई सहित कई काम करवाए. इस दौरान काम के बीच में फरमाइश कर पार्लर वालों से चिकेन बिरयानी का लुत्फ भी उठाया.

पेमेंट के नाम पर लड़की का नाटक
ईटीवी भारत को पार्लर स्टाफ ने बताया कि पार्लर में लड़की ने 8 हजार रुपये का काम करवाया. ब्लीचिंग, फेसियल सहित तमाम काम करवाने के बाद लड़की ने पैसे देने के बदले नाटक करना शुरू कर दी. पहले तो कई लोगो को फोन कर पार्लर बुलाई, फिर बाद में घर जाकर पेमेंट करने की बात कही. जिसके बाद पैसे लेने एक महिला स्टाफ पुरुष सहयोगी के साथ गई. इस दौरान लड़की उन्हें बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी ले गई. जहां, एलआईजी क्वार्टर पहुंच कर स्टाफ को नीचे रुकने को कहा.

patna
पार्लर स्टाफ

चकमा देकर फरार हुई लड़की
शातिर लड़की मौके का फायदा उठाते हुए रफूचक्कर हो गई. बता दें कि, एलआईजी क्वार्टर में कई फ्लैट ज्वाइंट हैं. लड़की एक फ्लैट के ऊपर गई और दूसरी तरफ के फ्लैट से उतर गई. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली.

देखिये ये रिपोर्ट

कई लोगों को लगा चुकी है चूना
पार्लर स्टाफ के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि यह लड़की पहले भी कई लोगों को इधर लेकर आ चुकी है. और इसी तरह चकमा देकर फरार हो जाती है. लोगों ने बताया कि लड़की का इस इलाके में घर भी नहीं हैं. हालांकि लड़की की सारी गतिविधियां पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बहरहाल, पार्लर मालिक ने पत्रकानगर थाने में मामला दर्ज कराया है. अभी तक लड़की का पता तो नहीं चला है लेकिन उसके शिकार लोग जरूर सामने आ रहे हैं.

Intro:पटना में शातिर लड़की का मायाजाल,पार्लर और साड़ी शॉप,में लगा चुकी है हजारो का चूना,आखिर कौन है पटना की यह सुनहरी हसीना..जो पलक झपकते है लगा देती लोगो को हजारों का चूना....


पटना के कई इलाकों में सुनहरी बालो वाली इस लड़की का खौफ बढ़ते जा रहा है , पटना के कई दुकानदारो को बना चुकी है ये शिकार , डिपार्टमेंटल स्टोर हो या गारमेंट्स शॉप्स या फिर पार्लर कई लोगो को यह लड़की लगा चुकी है अभी तक चूना.....

दरसल पटना के पत्रकारनागर स्थित एक ब्रांडेड पार्लर में बैठी यह लड़की अपना मेकअप करवाने आई थी जो खुद ब्लीचिंग, फेसियल ,हेयर डाई सहित कई काम करवाने का ऑर्डर देती है काम के बीच मे फरमाइश कर पार्लर वालो से ही चिकेन बिरयानी भी मंगवाती है और फिर उसे आराम से खाती भी है....

Body:पार्लर स्टाफ ने बताया कि पार्लर में जिस काम का आर्डर उस लड़की ने दिया उसका मूल्य आठ हजार रु बताया गया तो उसका जवाब था "नो प्रॉब्लम" करीब तीन घंटो के बाद जब काम खत्म होता है शुरू होता है लड़की का नाटक , लड़की पहले तो वो कई लोगो को फोन करती है , उन्हें पार्लर आने को कहती है फिर कहती है बगल में ही मेरा घर है चलिए वही पेमेंट करते है..... पार्लर की महिला स्टाफ अपने पुरुष सहयोगी के साथ उस लड़की के पीछे पीछे जाते है , लड़की उन्हें बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी की तरफ ले जाती है। वह उन्हें एक एलआईजी क्वार्टर में ले जाती है जहां स्टाफ को नीचे रुकने को कहकर छत पर जाती है और फिर लापता हो जाती है...

दरअसल एलआईजी क्वार्टर में कई फ्लैट जॉइंट होते है, लड़की एक फ्लैट के ऊपर गई और दूसरी तरफ के फ्लैट से उतर गई।काफी खोजबीन करने के बाद भी नही मिली....


Conclusion:पार्लर स्टाफ को इलाके के लोगो ने बताया कि यह लड़की पहले भी कई लोगो को लेकर इधर आई थी और इसी तरह चकमा देकर फरार हो जाती है।जबकि इस इलाके में उसका घर भी नही है। हालांकि लड़की की सारी गतिविधिया पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बहरहाल खुद को ठगा मानकर पार्लर मालिक ने पत्रकानगर थाने में मामला दर्ज कराया है।अभी तक लड़की का पता तो नही चला है लेकिन उसके शिकार लोग जरूर सामने आ रहे है।
Last Updated : Oct 13, 2019, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.