ETV Bharat / state

कोंचिग जा रही छात्रा ने मनचले को पीटा, वीडियो वायरल - schoolgirl

एक छात्रा ने मनचले की पिटाई कर दी. वह उसे कोंचिग जाते समय परेशान किया करता था. वहीं, इस घटना की थाने में किसी ने शिकायत नहीं की है.

पटना
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 10:53 PM IST

पटना: जिले में एक मनचले को युवती से छेड़खानी करना मंहगा पड़ गया. युवती ने साहस का परिचय देते हुए उस मनचले की पिटाई कर दी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. इसके बाद वायरल कर दिया है.

मामला जिले के पालीगंज का है. बताया जा रहा है कि यहां एक छात्रा को कुछ दिनों से एक मनचला परेशान करता था. छात्रा के कोंचिग जाते समय रास्ते में छेड़खानी किया करता था. इससे वह काफी परेशान हो गई थी. उसके बाद उस छात्रा ने मनचले की पिटाई कर दी. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई करते ग्रामीण

पिटाई का वीडियो वायरल

वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना की वीडियो बना ली. उसके बाद वायरल कर दिया. वहीं, इस मामले में डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि इस घटना की जानकारी नहीं मिली है. इस मामले की शिकायत होने पर कार्रवाई की जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

पटना: जिले में एक मनचले को युवती से छेड़खानी करना मंहगा पड़ गया. युवती ने साहस का परिचय देते हुए उस मनचले की पिटाई कर दी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. इसके बाद वायरल कर दिया है.

मामला जिले के पालीगंज का है. बताया जा रहा है कि यहां एक छात्रा को कुछ दिनों से एक मनचला परेशान करता था. छात्रा के कोंचिग जाते समय रास्ते में छेड़खानी किया करता था. इससे वह काफी परेशान हो गई थी. उसके बाद उस छात्रा ने मनचले की पिटाई कर दी. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई करते ग्रामीण

पिटाई का वीडियो वायरल

वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना की वीडियो बना ली. उसके बाद वायरल कर दिया. वहीं, इस मामले में डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि इस घटना की जानकारी नहीं मिली है. इस मामले की शिकायत होने पर कार्रवाई की जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Intro:दुल्हिन बाजार
छात्रा से कोचिंग जाने के दौरान युवक करता था छेडख़ानी
छात्रा ने परेशान होकर मजनू युवक के करने लगी पिटाई
ग्रामीणों ने मजनू को घेर कर कर दिया जबरदस्त पिटाई


Body:पटना के सटे पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत नवीनगर गांव में कोचिंग करने गई छात्रा के साथ युवक कई दिनों से अश्लील हरकत कर रहा था जिससे परेशान छात्राओ ने सबक शिखाने का ठान लिया ,प्रतिदिन युवक छात्राओ के साथ कोचिंग जाने से लेकर लौटने तक रास्ते मे इंतजार करता रहता था जब छात्रा कोचिंग से घर लौटती थी तो पीछे से छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगता था , प्रेम में दीवाना मजनू छात्रा का घर तक पीछा करने लगा ,वही पीड़ित छात्रा ने साहस का परिचय देते हुए युवक का पिटाई करने लगी शोर हंगामा देख कर ग्रामीणों का भीड़ जुटने लगा और आशिक मजनू की लाठी डंडे से पिटाई शुरू होगया ,मजनू भीड़ में लोगो से अपनी जान का भीख मांगते रहा लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए उस मजनू को पिट पिट कर बेहोस कर दिया ,वही फिर जब होस होता तो पिटाई होने लगता था ,
लेकिन प्रश्न उठता है की नवीनगर गांव महज थाना से 100मीटर की दूरी पर अवस्थित है दुल्हिन बाजार थाना पुलिस की भय से बेख़ौफ मजनू ने कोचिंग जा रही छात्रा से अश्लील हरकत करते रहा ।
लेकिन सवाल उठता है की ग्रामीणों ने कानून को हाथ मे लेकर युवक को पिटाई करते रहा आरोपी युवक भीड़ से जान का भीख मांगता रहा घण्टो तक आरोपी युवक को भीड़ बंधक बनाकर पीटते रहा लेकिन बहरा पुलिस को इस वरदात की भनक तक नही लगी ,आखिर में आरोपी युवक के परिजन ने गम्भीर हालत में भीड़ से बेटे की प्राण का भीख मांग कर कही निजी अस्पताल में छुप कर इलाज करा रहा है ।



Conclusion:जब मैने विडियो वायरल के वारे में दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष से पूछा तो जबाब मिला कि दो दिन पहले की मामला है ।
वही इस वीडियो वायरल के बारे में पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय से पूछा तो उन्होंने बताया कि मुझे इस तरह की घटना की जानकारी नही मिली है उन्हों ने कहा कि मेरे पास शिकायत आता है तो जो लोग दोषी पाए जाए गए उनपर जरूर कानूनी कार्रवाई होगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.