पटना: जिले में एक मनचले को युवती से छेड़खानी करना मंहगा पड़ गया. युवती ने साहस का परिचय देते हुए उस मनचले की पिटाई कर दी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. इसके बाद वायरल कर दिया है.
मामला जिले के पालीगंज का है. बताया जा रहा है कि यहां एक छात्रा को कुछ दिनों से एक मनचला परेशान करता था. छात्रा के कोंचिग जाते समय रास्ते में छेड़खानी किया करता था. इससे वह काफी परेशान हो गई थी. उसके बाद उस छात्रा ने मनचले की पिटाई कर दी. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी.
पिटाई का वीडियो वायरल
वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना की वीडियो बना ली. उसके बाद वायरल कर दिया. वहीं, इस मामले में डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि इस घटना की जानकारी नहीं मिली है. इस मामले की शिकायत होने पर कार्रवाई की जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.