पटना: प्रदेश में डोमिसाइल कानून को लेकर राजीतिक गरमा गई है. राजद इसकी मांग कर रही है, तो बीजेपी और जेडीयू अपने स्टैंड को लेकर पशोपेश में है. बीजेपी कोटे से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि डोमिसाइल पॉलिसी से बिहार को नुकसान होगा.
गिरिराज सिंह ने कहा कि डोमिसाइल पॉलिसी की मांग बिहार के हित में नहीं है. बिहार में पहले से ही 60 प्रतिशत आरक्षण है. अब कितना आरक्षण चाहिए? इस फैसले के बाद दूसरे राज्य भी डोमिसाइल पॉलिसी लागू कर देंगे. इससे बाहरी पैसा बिहार में आना बंद हो जाएगा. लोगों के कौशल विकास करने की जरूरत है. बिहार को ज्ञान की केंद्र बनाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: गया में तेजस्वी ने की डोमिसाइल कानून की मांग
तेजस्वी ने उठाया मुद्दा
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर निकले हुए हैं. वे अपनी जनसभा में डोमिसाइल कानून लागू करने की मांग कर चुके हैं. इसके बाद बिहार में महागठंबधन के अन्य दलों ने भी इसका समर्थन किया है.