नई दिल्ली/पटना: बिहार चुनाव में एनडीए को मिली जीत पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी गरीबों के मसीहा हैं. बिहार के गांव - गांव में उन्होंने बिजली पहुंचवाई, घर-घर गैस कनेक्शन और शौचालय पहुंचवाया. गरीबों के हित के लिए कई कार्य किए हैं. लिहाजा सब लोगों ने एकजुट होकर वोट दिया हैं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. इस चीज को लेकर किसी को कोई दुविधा नहीं रखना चाहिए. हम लोग राज्यहित और राष्ट्रहित को देखते हुए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि साल 2000 में बीजेपी 66 सीटों पर जीती थी और नीतीश कुमार के पास 36 सीट थी, तब भी बीजेपी ने नीतीश कुमार को ही सीएम बनाया था.
विपक्ष को लिया आड़े हाथों
विपक्ष की ओर से ईवीएम पर उठाए जा रहे सवाल पर गिरिराज ने कहा कि बिहार चुनाव में मिली हार के बाद से महागठबंधन के नेता आरोप लगा रहे हैं कि ईवीएम में छेड़-छाड़ करके महागठबंधन के कई प्रत्याशियों को हराया गया है. महागठबंधन के नेता कल रात में पटना में चुनाव आयोग भी गए थे. इसपर उन्होंने कहा कि हमेशा हार के बाद विपक्ष ईवीएम पर ठीकरा फोड़ता है. संवैधानिक संस्थाओं पर भी विपक्षी दलों को भरोसा नहीं है. जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह की बात महागठबंधन के लोग कर रहे है, लेकिन जनता सच जानती है.
ओवैसी पर हमला
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार को थका हुआ कह रहे थे. लेकिन जनता ने उन्हें थका दिया. महागठबंधन को जनता ने हराया है. पहले राजद के 80 विधायक थे. अब घटकर 75 हो गए. इस चुनाव में जनता ने महागठबंधन को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी की पार्टी बिहार में पांच सीटें जीत ली है. यह चिंता का विषय है. ओवैसी जहरीली भाषा बोलते हैं. जहर फैलाने का काम करते हैं. वह बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करेंगे.
'पूरे भारत में बीजेपी की जीत'
सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत मिली ही. बीजेपी 74 सीटें जीती हैं. गुजरात में विधानसभा की आठ सीटों पर उपचुनाव हुए. सभी सीट बीजेपी जीती है. यूपी में 7 सीट पर उपचुनाव हुए और 6 सीट बीजेपी जीती. एमपी में 27 सीट में से 20 सीट बीजेपी के खाते में गई है. कर्नाटक, तेलंगाना में भी बीजेपी विस उपचुनाव जीती. पूरा देश बीजेपी के साथ है.