ETV Bharat / state

बोले तेज प्रताप- 'भाषण सुनने आया था भूत, महादेव का लिया नाम तो हटा पीछे' - बिहार अपडेट न्यूज

आरजेडी नेता तेज प्रताप याद का भाषण सुनने भूत आया था. ये बातें खुद तेज प्रताप यादव फेसबुक लाइव के दौरान बताई. उन्होंने कहा कि महादेव का नाम लिया तो वह पीछे हट गया. पढ़ें पूरी खबर...

Ghost came to listen to Tej Pratap's speech
Ghost came to listen to Tej Pratap's speech
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 9:46 AM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) का भाषण भूत सुनने आया था. यह बात खुद तेज प्रताप ने फेसबुक लाइव के दौरान कही.

तेज प्रताप ने कहा- 'हसनपुर में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गया हूं, वहां ताड़ के पेड़ पर भूत बैठा है, हमें पकड़ने आ रहा था. महादेव का नाम लिया तो भूत पीछे हटा, लेकिन हम डरे नहीं. उलटा उससे पूछा कि हमें डरा रहे हो? तो भूत बोला कि वह मेरा भाषण सुनने आया है. हालांकि अंत में उन्होंने कहा कि ये सब सपने में देखा है था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें- तो तेज प्रताप हैं 'सेकेंड लालू'? LIVE आकर RJD सुप्रीमो के अंदाज में नीतीश पर बोला हमला

फेसबुक लाइव के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि लोग कहते हैं कि जब आप भाषण देते हैं, तो लगता है कि लालू यादव बोल रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि मेरे बारे लोग में सपने भी देखने लगे हैं. तेज प्रताप ने कहा कि ये बात सही है कि हमने गरीबी नहीं देखी, लेकिन हमारे पिताजी ने देखा है. उन्होंने संघर्ष किया. हमारे पिता ही हमारे आदर्श हैं. उन्होंने नौजवानों, छात्रों, महिलाओं के लिए काफी संघर्ष किया और सभी जातियों को एक सा समझा.

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फुलवरिया गांव में जब एक बच्चे का जन्म होता है तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह बच्चा बड़ा होकर बड़े-बड़े को पटखनी दे देगा. लालू यादव ने सड़क से संसद तक गरीबों के लिए आवाज उठाई, जबकि आजकल के नेता खादी के नए-नए कुर्ता-पायजामा सिलवा लेते हैं और परफ्यूम लगाकर खुद को नेता समझने लगते हैं. उन्होंने कहा कि नेता बनने के लिए संघर्ष की जरूरत होती है. ऐसे ही कोई नेता नहीं बन जाता है. बहुत संघर्ष करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- 'तेजू भैया' का हर अंदाज निराला है, बिहार की राजनीति भी खाती है 'हिचकोले'

तेज प्रताप ने कहा कि 7 अगस्त को जातीय जनगणना को लेकर आंदोलन होगा. उसी दिन सरकार का दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पिताजी ने जेपी को बचाने के लिए लाठी खाई, हम सब को भी लड़ना-भिड़ना होगा. बहुत सारे लोग गद्दी मिलने पर उसका दुरुपयोग करने का काम करते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) का भाषण भूत सुनने आया था. यह बात खुद तेज प्रताप ने फेसबुक लाइव के दौरान कही.

तेज प्रताप ने कहा- 'हसनपुर में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गया हूं, वहां ताड़ के पेड़ पर भूत बैठा है, हमें पकड़ने आ रहा था. महादेव का नाम लिया तो भूत पीछे हटा, लेकिन हम डरे नहीं. उलटा उससे पूछा कि हमें डरा रहे हो? तो भूत बोला कि वह मेरा भाषण सुनने आया है. हालांकि अंत में उन्होंने कहा कि ये सब सपने में देखा है था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें- तो तेज प्रताप हैं 'सेकेंड लालू'? LIVE आकर RJD सुप्रीमो के अंदाज में नीतीश पर बोला हमला

फेसबुक लाइव के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि लोग कहते हैं कि जब आप भाषण देते हैं, तो लगता है कि लालू यादव बोल रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि मेरे बारे लोग में सपने भी देखने लगे हैं. तेज प्रताप ने कहा कि ये बात सही है कि हमने गरीबी नहीं देखी, लेकिन हमारे पिताजी ने देखा है. उन्होंने संघर्ष किया. हमारे पिता ही हमारे आदर्श हैं. उन्होंने नौजवानों, छात्रों, महिलाओं के लिए काफी संघर्ष किया और सभी जातियों को एक सा समझा.

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फुलवरिया गांव में जब एक बच्चे का जन्म होता है तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह बच्चा बड़ा होकर बड़े-बड़े को पटखनी दे देगा. लालू यादव ने सड़क से संसद तक गरीबों के लिए आवाज उठाई, जबकि आजकल के नेता खादी के नए-नए कुर्ता-पायजामा सिलवा लेते हैं और परफ्यूम लगाकर खुद को नेता समझने लगते हैं. उन्होंने कहा कि नेता बनने के लिए संघर्ष की जरूरत होती है. ऐसे ही कोई नेता नहीं बन जाता है. बहुत संघर्ष करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- 'तेजू भैया' का हर अंदाज निराला है, बिहार की राजनीति भी खाती है 'हिचकोले'

तेज प्रताप ने कहा कि 7 अगस्त को जातीय जनगणना को लेकर आंदोलन होगा. उसी दिन सरकार का दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पिताजी ने जेपी को बचाने के लिए लाठी खाई, हम सब को भी लड़ना-भिड़ना होगा. बहुत सारे लोग गद्दी मिलने पर उसका दुरुपयोग करने का काम करते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.