ETV Bharat / state

गंगा रिवरफ्रंट की बदली सूरत, भारी तादाद में पहुंच रहे सैलानी

पटना का रिवरफ्रंट अब पर्यटकों का पसंदीदा स्थान बन गया है. शाम होते ही रिवरफ्रंट पर सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ रही है.

author img

By

Published : Jun 5, 2019, 7:43 PM IST

रिवरफ्रंट

पटना: राजधानी पटना में नमामि गंगे के तहत गंगा के तटीय इलाकों में सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है. इसके लिए कलेक्ट्रेट घाट से दीदारगंज घाट तक रिवरफ्रंट बनाया गया है. खूबसूरत रिवरफ्रंट बन जाने से आसपास के घाटों पर भी साफ- सफाई की अच्छी व्यवस्था देखने को मिल रही है.

पटना का रिवरफ्रंट अब पर्यटकों का पसंदीदा स्थान बन गया है. शाम होते ही रिवरफ्रंट पर सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ रही है. इतना ही नहीं लोग सूर्यास्त का लुफ्त लेने के लिए भी भारी संख्या में यहां पहुंचते हैं.

रिवरफ्रंट पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

भोजपुरी फिल्मों और एल्बम की शूटिंग
रिवरफ्रंट पर व्यवस्था चाक-चौबंद है. इस इलाके को इतना खूबसूरत और आकर्षक बनाया गया है कि यहां पर अक्सर भोजपुरी फिल्म और भोजपुरी म्यूजिक एल्बम की शूटिंग होती है. जब ईटीवी भारत के संवाददाता रिवरफ्रंट गए तब भी वहां पर भोजपुरी म्यूजिक एल्बम "पीछे परल बा जेसीबी वाला" की शूटिंग चल रही थी. वहां तमाम डांसर्स डांस करते और कोरियोग्राफर उन्हें डायरेक्ट करते दिखे.

patna
म्यूजिक एल्बम की शूटिंग

शूटिंग देखने के लिए पहुंच रहे सैलानी
लाइट्स, कैमरा, एक्शन को देखने के लिए भी यहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो रही है. मौके पर गाने के डायरेक्टर नवीन अपनी साथी कलाकार पूजा और खुशबू को परफॉर्म करने के लिए डायरेक्ट कर रहे थे. हर शॉट के बाद वहां मौजूद दर्शक ताली बजा रहे थे. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यहां आकर काफी अच्छा लगता है.

patna
पूजा करता साधु

घाटों पर दिखते हैं साधु-संत
रिवरफ्रंट के सौन्दर्यीकरण के बाद घाटों की भी सूरत बदल गई है. अब पटना के घाट साफ-सुथरे दिख रहे हैं. जिस कारण घाटों पर साधु-संत यज्ञ, हवन करते दिखाई देते हैं. हर समय कोई ना कोई साधु-संत अपने तौर-तरीकों से तंत्र-मंत्र और पूजा पाठ करते दिखाई पड़ते हैं. अगर कहा जाए कि अब पटना बहुत बदल गया है तो यह सच होगा.

पटना: राजधानी पटना में नमामि गंगे के तहत गंगा के तटीय इलाकों में सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है. इसके लिए कलेक्ट्रेट घाट से दीदारगंज घाट तक रिवरफ्रंट बनाया गया है. खूबसूरत रिवरफ्रंट बन जाने से आसपास के घाटों पर भी साफ- सफाई की अच्छी व्यवस्था देखने को मिल रही है.

पटना का रिवरफ्रंट अब पर्यटकों का पसंदीदा स्थान बन गया है. शाम होते ही रिवरफ्रंट पर सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ रही है. इतना ही नहीं लोग सूर्यास्त का लुफ्त लेने के लिए भी भारी संख्या में यहां पहुंचते हैं.

रिवरफ्रंट पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

भोजपुरी फिल्मों और एल्बम की शूटिंग
रिवरफ्रंट पर व्यवस्था चाक-चौबंद है. इस इलाके को इतना खूबसूरत और आकर्षक बनाया गया है कि यहां पर अक्सर भोजपुरी फिल्म और भोजपुरी म्यूजिक एल्बम की शूटिंग होती है. जब ईटीवी भारत के संवाददाता रिवरफ्रंट गए तब भी वहां पर भोजपुरी म्यूजिक एल्बम "पीछे परल बा जेसीबी वाला" की शूटिंग चल रही थी. वहां तमाम डांसर्स डांस करते और कोरियोग्राफर उन्हें डायरेक्ट करते दिखे.

patna
म्यूजिक एल्बम की शूटिंग

शूटिंग देखने के लिए पहुंच रहे सैलानी
लाइट्स, कैमरा, एक्शन को देखने के लिए भी यहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो रही है. मौके पर गाने के डायरेक्टर नवीन अपनी साथी कलाकार पूजा और खुशबू को परफॉर्म करने के लिए डायरेक्ट कर रहे थे. हर शॉट के बाद वहां मौजूद दर्शक ताली बजा रहे थे. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यहां आकर काफी अच्छा लगता है.

patna
पूजा करता साधु

घाटों पर दिखते हैं साधु-संत
रिवरफ्रंट के सौन्दर्यीकरण के बाद घाटों की भी सूरत बदल गई है. अब पटना के घाट साफ-सुथरे दिख रहे हैं. जिस कारण घाटों पर साधु-संत यज्ञ, हवन करते दिखाई देते हैं. हर समय कोई ना कोई साधु-संत अपने तौर-तरीकों से तंत्र-मंत्र और पूजा पाठ करते दिखाई पड़ते हैं. अगर कहा जाए कि अब पटना बहुत बदल गया है तो यह सच होगा.

Intro:राजधानी पटना में नमामि गंगे के तहत गंगा के तटीय इलाकों में सुंदरता के लिए कलेक्ट्रेट घाट से दीदारगंज घाट तक रिवरफ्रंट बनाया गया. खूबसूरत रिवरफ्रंट बन जाने से आसपास के घाटों पर भी साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था रहती है. पटना के रिवरफ्रंट अब यहां के पर्यटकों का नया पसंद बन गया है. शाम होते ही रिवर फ्रंट पर सैलानियों की अच्छी भीड़ उमड़ती है और सूर्यास्त का लुफ्त लेने भारी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.


Body:रिवर फ्रंट पर साफ सफाई की व्यवस्था में कहीं कोई कमी दिखाई नहीं पड़ता. रिवर फ्रंट इतना खूबसूरत और आकर्षक है कि यहां पर अक्सर भोजपुरी फिल्म और भोजपुरी एल्बम की म्यूजिक की शूटिंग होते दिखाई पड़ जाती है. जब ईटीवी भारत के रिपोर्टर रिवरफ्रंट गए तो देखा कि भोजपुरी म्यूजिक एल्बम "पीछे परल बा जेसीबी वाला" की शूटिंग चल रही थी. डांसर्स डांस कर रहे थे और कोरियोग्राफर उन्हें डायरेक्ट कर रहे थे. लाइट्स कैमरा एक्शन को देखने के लिए लोगों की भी अच्छी भीड़ जमा थी. गाने के डायरेक्टर नवीन अपने साथी कलाकार पूजा और खुशबू को परफॉर्म करने के लिए डायरेक्ट कर रहे थे. हर शॉट के बाद वहां मौजूद दर्शक ताली बजा रहे थे.


Conclusion:रिवरफ्रंट किस सुंदरीकरण के बाद वहां के घाटों की भी सूरत बदली है. अब पटना के घाट साफ-सुथरे दिख रहे हैं जिस कारण घाटों पर साधु संत यज्ञ हवन करते लोगों को दिख जाएंगे. हर समय कोई ना कोई साधु संत अपने अपने तौर-तरीकों से तंत्र मंत्र के जरिए पूजा पाठ करते दिखाई पड़ते हैं.
कहा जाए तो अब सचमुच पटना बहुत बदल गया है. गंगा किनारे घाटों और रिवर फ्रंट पर साफ सफाई लोगों का ध्यान खासा आकर्षित कर रही है और लोग अपना सुकून का पल व्यतीत करने के लिए रिवरफ्रंट की ओर का रुख कर रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.