पटना: बिहार में मानसून अभी एक्टिव है. लगातार बारिश के कारण प्रदेश के कई नदियां उफान पर हैं. राजधानी पटना से होकर बहने वाली गंगा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है. गंगा किनारे के आसपास के इलाके में कुछ खतरा न हो, इसके लिए एसडीआरएफ की टीम लगातार जलस्तर पर मॉनिटरिंग कर रही है.
राइजिंग स्थिति में गंगा का वाटर लेबल
जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे बह रही है. हालांकि नदी का जलस्तर राइजिंग स्थिति में है. गंगा के बढ़ते जलस्तर को सरकार ने संबंधित जिले को अलर्ट जारी कर दिया है. संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए आपदा विभाग, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत जिला पुलिस के अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की गई है.
सेल्फी स्पॉट बना गंगा तट
बता दें कि गंगा में जलस्तर से कछारी इलाके में रहने वाले लोगों को भले ही बाढ़ से घर डूबने का डर सता रहा रहो, लेकिन ऊपरी इलाकों में रहने वालों के लिए पिकनिक स्पॉट जैसा बन गया है. पटना वासी बाढ़ देखने नदी किनारे पहुंच रहे हैं. लोग तस्वीरें खिंचवा रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं.
![गंगा नदी तट, पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-ganga-ke-badhte-jalastar-patnacity-bh10039_18072020160154_1807f_1595068314_140.jpg)
गौरतलब है कि पटना में गंगा नदी का जलस्तर भले ही बढ़ रहा हो, लेकिन फिलहाल यह खतरे के निशान से नीच बह रही है. ऐसे में राजधानी वासी कौतूहल के साथ बाढ़ का नजारा ले रहे हैं. लोग गंगा के तटों पर पहुंचकर घंटों बैठ रहे हैं और बाढ़ का नजारा ले रहे हैं. कुल मिलाकर कहे तो लोग बाढ़ के भय से इतर पानी से भरी गंगा की खूबसूरती को निहारने पहुंच रहे हैं.