ETV Bharat / state

बाढ़ प्रभावित स्कूलों में 2 अक्टूबर का कार्यक्रम स्थगित, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश - शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन सभी स्कूलों को खोला जाए. लेकिन, अब इसे बदल दिया गया है.

शिक्षा विभाग का आदेश
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:23 PM IST

पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर के दिन सभी सरकारी स्कूलों को संचालित करने का आदेश दिया था. लेकिन, राजधानी के मौजूदा हालात को देखते हुए विभाग ने अब स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. गांधी जयंती को राज्य सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत होनी है. साथ ही इस दिन गांधीजी के कथा वाचन का कार्यक्रम होना था.

बाढ़ से हालात खराब

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि लगातार बारिश और जलजमाव को देखते हुए जिन विद्यालयों में असामान्य स्थिति है, वहां कथा वाचन कार्यक्रम को स्थगित करने का आदेश दिया है. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय सिंह ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है.

patna
शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग के हाथों कार्यक्रम का जिम्मा
गौरतलब है कि राज्य सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा शिक्षा विभाग को मिला है. ऐसे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को ये निर्देश दिया था कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन सभी स्कूलों को खोला जाए. लेकिन, अब इसे बदल दिया गया है.

patna
भारी बारिश से जन जीवन बाधित

पटना का हाल-बेहाल
बता दें कि पटना समेत बिहार के करीब 15 जिले भारी बारिश से जूझ रहे हैं. जिसके कारण कई शहर और गांवों में भयानक जलजमाव हैं. सड़कों, अस्पतालों और घरों में पानी घुस गया है. अस्पताल में पानी घुसने की वजह से अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसे देखते हुए अधिकारियों ने अधिक जल जमाव वाले इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर के दिन सभी सरकारी स्कूलों को संचालित करने का आदेश दिया था. लेकिन, राजधानी के मौजूदा हालात को देखते हुए विभाग ने अब स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. गांधी जयंती को राज्य सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत होनी है. साथ ही इस दिन गांधीजी के कथा वाचन का कार्यक्रम होना था.

बाढ़ से हालात खराब

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि लगातार बारिश और जलजमाव को देखते हुए जिन विद्यालयों में असामान्य स्थिति है, वहां कथा वाचन कार्यक्रम को स्थगित करने का आदेश दिया है. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय सिंह ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है.

patna
शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग के हाथों कार्यक्रम का जिम्मा
गौरतलब है कि राज्य सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा शिक्षा विभाग को मिला है. ऐसे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को ये निर्देश दिया था कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन सभी स्कूलों को खोला जाए. लेकिन, अब इसे बदल दिया गया है.

patna
भारी बारिश से जन जीवन बाधित

पटना का हाल-बेहाल
बता दें कि पटना समेत बिहार के करीब 15 जिले भारी बारिश से जूझ रहे हैं. जिसके कारण कई शहर और गांवों में भयानक जलजमाव हैं. सड़कों, अस्पतालों और घरों में पानी घुस गया है. अस्पताल में पानी घुसने की वजह से अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसे देखते हुए अधिकारियों ने अधिक जल जमाव वाले इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

Intro:2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर राज्य के सभी स्कूलों में गांधी कथा वाचन कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है। लगातार बारिश और जलजमाव को देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना ने जिन विद्यालयों में असामान्य स्थिति है वहां इस कार्यक्रम को स्थगित करने का आदेश दिया है। बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय सिंह ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।


Body:आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को इस साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए राज्य के प्रारंभिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में गांधी कथा वाचन शुरू करने को कहा है। निर्देश के मुताबिक 2 अक्टूबर को सभी स्कूल प्रातः कालीन होंगे। स्कूलों का समय सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक होगा इस दौरान स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन होगा जिसमें जल जीवन हरियाली और महात्मा गांधी से जुड़े स्लोगन का उपयोग होगा। प्रभात फेरी के बाद स्कूल के मैदान अथवा हॉल में बच्चों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण होगा और गांधीजी के बारे में स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को जानकारी दी जाएगी। इसके साथ साथ गांधी कथा वाचन के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा बापू की पाती या एक था मोहन पुस्तक की पहली कहानी बच्चों को सुनाई जाएगी। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को एक शपथ भी दिलाई जाएगी।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने सभी डीईओ और डीपीओ को 2 अक्टूबर की छुट्टी को लेकर निर्देश जारी करते हुए लिखा है कि विद्यालय के अवकाश को रद्द किया गया है इसके बदले क्षतिपूर्ति अवकाश इस वर्ष के अंत में शिक्षकों को दिया जाएगा। 2 अक्टूबर के दिन सभी शिक्षकों की उपस्थिति आवश्यक होगी। इसके साथ-साथ जिले के पदाधिकारी भी एक-एक स्कूल में मौजूद रहेंगे।


Conclusion:आपको बता दें कि पटना समेत बिहार के करीब 15 जिले भारी बारिश से जूझ रहे हैं जिसके कारण कई शहर और गांवों में जबरदस्त जलजमाव हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग की तरफ से यह नया निर्देश जारी हुआ है कि जिन विद्यालयों में जलजमाव और स्थिति और सामान्य है वहां इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जाए और इस स्थिति को देखते हुए सुलभ और सुरक्षित ढंग से विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।

विजुअल्स
फोटो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.