पटना: बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में नाइट गार्ड रखने के आदेश पर ढीला रवैया देखने को मिला. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से खबर दिखाया. इसके बाद सभी सरकारी स्कूलों में नाईट गार्ड के लिए फंड जारी किया गया है.
दरअसल, उन्नयन योजना के तहत सभी स्कूलों को अत्याधुनिक करने की बात कही गई है. जिसमें टेलीविजन और प्रोजेक्टर आदि के तहत बच्चों को पढ़ाने की बात शामिल थी. लगभग सभी सरकारी स्कूलों में टेलीविजन लगा दिया गया. लेकिन मामला तब फंसा जब चोर टीवी चोरी करने लगे. जिसको लेकर स्कूलों में नाइट गार्ड रखने की बात की गई.
-
मानवता शर्मसार: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म@NitishKumar @SushilModi @yadavtejashwi @RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi @AlokMehtaMP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/5qaJZJdMQf
">मानवता शर्मसार: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म@NitishKumar @SushilModi @yadavtejashwi @RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi @AlokMehtaMP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 15, 2019
https://t.co/5qaJZJdMQfमानवता शर्मसार: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म@NitishKumar @SushilModi @yadavtejashwi @RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi @AlokMehtaMP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 15, 2019
https://t.co/5qaJZJdMQf
ईटीवी भारत की खबर का असर
स्कूलों से टीवी चोरी होने के कारण नाइट गार्ड की मांग और तेज बढ़ गई. लेकिन, इसका फंड जारी नहीं किया गया. ईटीवी भारत ने इसपर पूरी प्राथमिकता से खबर दिखाया. जिसके बाद नाइट गार्ड के लिए फंड जारी करने का आदेश जारी किया गया.
ये भी पढ़ें - चोरों के निशाने पर सरकार की उन्नयन योजना, कई जिलों में स्कूलों से चुरा ले गये LED टीवी
फंड के तौर पर मिलेंगे तीस हजार रुपये
ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद अब बिहार शिक्षा परियोजना ने नया आदेश जारी किया है. जिसके तहत ऐसे सभी स्कूल जहां नाइट गार्ड रखने के लिए फंड नहीं है, उन सभी स्कूलों की सूची 2 दिन में बिहार शिक्षा परियोजना को उपलब्ध कराना है. बिहार शिक्षा परियोजना मार्च तक स्कूलों को तीस हजार रुपये देगा. यह आदेश बिहार शिक्षा परियोजना की राज्य परियोजना प्रबंधक किरण कुमारी ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है.